GITS MSME सेंटर का निरीक्षण


GITS MSME सेंटर का निरीक्षण

स्टार्टअप्स की शुरुआत, नवाचार की नई राह

 
GITS

उदयपुर 29 मई 2025। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में एमएसएमई बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एमएसएमई एक्सटेंशन सेंटर, जयपुर के सहायक निदेशक गिरीश कुमार शर्मा ने संस्थान का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य एमएसएमई योजना के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और वित्तीय स्वीकृति प्रदान करना था।

संस्थान के निदेशक डॉ. एस एम प्रसन्ना कुमार ने बतया कि "एमएसएमई भारत सरकार की एक दूरदर्शी योजना है, जो नवाचार, उद्यमशीलता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। गिट्स को गर्व है कि उसने एमएसएमई के साथ समझौता ज्ञापनकिया है, जिसके अंतर्गत संस्थान में आइडियाथॉन, प्रशिक्षण सत्र, स्टार्टअप मार्गदर्शन और अन्य कई लाभकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इससे छात्रों को व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार किया जा रहा है।" 

एमएसएमई बी आई सी के प्रभारी डॉ. मयंक पटेल एवं बेसिक साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल जैन ने कार्यक्रम का समन्वयन किया और विभिन्न स्टार्टअप्स की प्रगति एवं आयोजित गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया। 

इस अवसर पर संस्थान के वित्त नियंत्रक श्री बी.एल. जागींड ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा,"एमएसएमई के सहयोग से छात्रों को न केवल आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है, बल्कि उन्हें अपने विचारों को वास्तविक स्वरूप देने का मंच भी मिल रहा है। यह पहल छात्रों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित कर रही है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ा रही है।"
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags