उदयपुर 11 अप्रेल 2025 । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 12 अप्रेल को दो पारियों में आयोजित होगी। उदयपुर में परीक्षा के सुचारू रूप से आयोजन को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषन में संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर जिले के 82 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में कुल 28001 अभ्यर्थी भाग लेंगे। पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी अपराह्न 3 से 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के सुचारू एवं पारदर्षी संचालन को लेकर सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर ली गई हैं।
एनडीए एण्ड एनए तथा सीडीएस परीक्षा 13 को
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित एनडीए एण्ड एनए तथा सीडीएस परीक्षा 13 अप्रेल को अलग-अलग पारियों में आयोजित होगी। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर उदयपुर जिले में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal