JEE Mains Result 2024: राजस्थान के 3 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल


JEE Mains Result 2024: राजस्थान के 3 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल

परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते है 

 
JEE MAIN session 1 result 2024
कुल 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त  किए है।

उदयपुर, 14 फरवरी 2024। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2024 सत्र 1 के रिजल्ट घोषित कर दिए है। JEE Main रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in लिंक पर एक्टिव कर दिया है। JEE Main 2024 सत्र 1 की परीक्षा में कुल 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त  किए है।  

राजस्थान से 3 छात्रों ने प्राप्त किए 100  पर्सेंटाइल

राजस्थान से 100 पर्सेंटाइल वाले तीन छात्रों में हिमांशु टेलर, ईशान गुप्ता और आदित्य कुमार शामिल हैं। सबसे ज्यादा तेलंगाना के सात छात्रों ने 100 NTA स्कोर हासिल किए। बाकी में दो हरियाणा, तीन-तीन आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र, दो दिल्ली, एक-एक गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु से हैं।

हाईएस्ट फीमेल टॉपर स्कोर गुजरात की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने हासिल किया है। उन्हें 99.9991763 प्रतिशत अंक मिले हैं। JEE Main 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। BE, BTech aur BArch के लिए JEE Main परीक्षा का पहला सत्र 27 जनवरी से 1 फरवरी तक 10 शिफ्ट में करवाया गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal