जेट, प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी प्रवेश परीक्षा 08 अगस्त 2021 को

जेट, प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी प्रवेश परीक्षा 08 अगस्त 2021 को

यह प्रवेश परीक्षा उदयपुर शहर के 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें स्नातक परीक्षा हेतु 3036 एवं स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा हेतु 737 परीक्षार्थी प्रातः 11.00 बजे से दोपहर बाद 01.00 बजे तक परीक्षा मे भाग लेगें

 
exam
यह परीक्षा सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु श्रीकर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर, (जयपुर) द्वारा आयोजित की जा रही है । 

प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय जेट/प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा दिनाॅंक 08 अगस्त 2021 रविवार को आयोजित की जावेगी । यह परीक्षा सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु श्रीकर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर, (जयपुर) द्वारा आयोजित की जा रही है । 

शहर समन्वयक डॉ दिलीप सिंह, अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा उदयपुर शहर के 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें स्नातक परीक्षा हेतु 3036 एवं स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा हेतु 737 परीक्षार्थी प्रातः 11.00 बजे से दोपहर बाद 01.00 बजे तक परीक्षा मे भाग लेगें । इन केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से निष्पादित करने हेतु विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय निरीक्षक उपलब्ध रहेगें । 

प्रो. एन.एस. राठौड़, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो व योग्य अभ्यर्थी सुचारू रूप से परीक्षा दे सकें इसके लिये सामान्य एवं विशिष्ठ अधिकार प्राप्त उड़नदस्तों  का गठन किया गया है । परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर विडियोग्राफी भी करवाई जावेगी, जिससे परीक्षा की पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे । 

समंवयक् डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर शहर के सभी 14 परीक्षा केन्द्रों के पर्य वेक्षको एवं केंद्राधिक्षकों की ब्रीफिंग बैठक भी हुई जिसमे पूर्ण निष्पक्षता, नियम और सावधानी से परीक्षा संपन्न करवाने के निर्देश दिये गये l
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal