उदयपुर 16 मार्च 2023 । एमएलएसयू के प्रबंध अध्ययन संकाय की और से संचालित रूसा 2.0 प्रायोजित डिजिटल मार्केटिंग करियर हब की और से हैप्पीनेस एंड वेल बेंग इन डिजिटाइज्ड एरा पर व्याखान हुआ।
मुक्य वक्ता रॉयल गवर्नमेंट ऑफ़ भूटान के पूर्व इकनोमिक अफेयर्स एवं एजुकेशन मिनिस्टर नोर्बू वांगचुक ने कहा की हम खुशहाली बाहर ढूंढते है। परन्तु यह हमारे अंदर ही विद्यमान होती है। उन्होंने कई श्वसन क्रियाएं करवाकर स्वयं में शांति एवं खुशहाली का अनुभव कराया।
माइंडफुल्नेस पर जोर देते हुए उन्होंने प्रतिभागीयो से आव्हान किया की वे जो भी करे वो पुरे होशो हवास से करे एवं अधिकता की जगह प्रसन्ता के साथ कार्यो को संपन्न करे।
कार्यक्रम में निदेशिका प्रो.मीरा माथुर ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रो.पीके सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान सुखाड़िया विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.आईवी त्रिवेदी, प्रो.हनुमान प्रसाद, प्रो.रानू नागोरी, प्रो.मंजू बाघमार, डॉ.राजश्री चौधरी, डॉ.शिल्पा सेठ आदि मौजूद MLSU थे ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal