मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और एंड्रीम टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में 15 से 22 दिसंबर के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर का रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश की नामी कम्पनियाँ भाग लेंगी। कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय बेहतरीन शिक्षण के साथ ही रोजगार परक पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा है। इसी के क्रम में नई शिक्षा नीति के तहत रोजगार बढ़ाने वाले संकायों का गठन भी किया गया है। रोजगार मेले का आयोजन भी इसी संदर्भ में होगा, जिसमें आदिवासी अंचल के हजारों विद्यार्थियों को अच्छी जगह प्लेसमेंट हो सकेगा।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर हनुमान प्रसाद चीफ को-ऑर्डिनेटर के रूप में, डॉ मीरा माथुर एवम् डॉ सचिन गुप्ता कॉर्डिनेटर के रूप में मेले का संचालन करेंगे। इस रोजगार मेले में एक्सिस बैंक, एक्स्त्रामाक्स, बायजूस, यूरेका ग्रुप, मैंटेक टेक्नोलॉजीज, क्वेस कॉर्प, ब्रिटिश टेलीकॉम, सिस्टूल प्राइवेट लिमटेड, माइक्रोमैक्स, मदरसन टूल्स, मंथन आईटी, सहित 50 से अधिक बड़ी कंपनियां इस रोजगार मेले में भाग लेगी। प्रो सिंह ने स्वयं दिल्ली में उपस्थित रहकर इन नामी कंपनियों से संपर्क किया ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक एवम् बड़ी कंपनियों में रोजगार मिल पाए।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ पीएस राजपूत ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कई कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए बीटेक, एमसीए, स्नातक वर्ग की योग्यता के प्रतिभागी मेले में भाग ले सकते हैं, जिसमें उन्हें विभिन्न पदों जैसे एग्जीक्यूटिव टेक्निकल एनालिस्ट, डीओ एसोसिएट, एसोसिएट टेक्निकल सपोर्ट, अकाउंट्स एसोसिएट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, टेक्निकल नेटवर्क सपोर्ट इंजीनियर, डेवलपर टेक्निकल एसोसिएट, टेलीकॉम इंजीनियर, ट्रबलशूटिंग इंजीनियर, मैनेजमेंट ट्रेनी, मेंटेनेंस एंड प्रोडक्शन इंजीनियर, आदि पदों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इन्हें विभिन्न पदों को उनकी योग्यता के अनुसार 2 से 10 लाख तक का पैकेज मिलेगा। सभी विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाने हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं! सभी चयनित विद्यार्थियों को दिल्ली, एनसीआर, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई, सिलवासा, बेंगलुरु, आदि जगह काम करने का अवसर मिलेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal