MLSU में 25 नवम्बर को होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का रोजगार मेला


MLSU में  25 नवम्बर को होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का रोजगार मेला

रोजगार मेले में देश विदेश की नामी कंपनियां लेगी भाग

 
MLSU

ओप्पो, पेटीएम, जस्ट डायल, बायजूस, मैनकाइंड, ल्यूपिन, हाइक, मोती महल, क्राउन प्लाजा, एंजल बुकिंग, कुटुंब, वेदंतु, वोडाफोन, रिलायंस, ओकाया जगार मेले में लेगी भाग 

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से 25 नवम्बर को  एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें देश विदेश की नामी कंपनियां भाग लेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक शीघ्र ही जारी किया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले का उद्घाटन राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में प्रोफेसर हनुमान प्रसाद चीफ कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ अविनाश सिंह कोऑर्डिनेटर के रूप में मेले का संचालन करेंगे जबकि बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य प्रोफेसर पचौरी मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित रहेंगे। सुखाड़िया विश्वविद्यालय बेहतरीन शिक्षण के साथ ही रोजगार परक पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा है।

इसी के क्रम में नई शिक्षा नीति के तहत रोजगार बढ़ाने वाले संकायों का गठन भी किया गया है। रोजगार मेले का आयोजन भी इसी संदर्भ में होगा जिसमें आदिवासी अंचल के हजारों विद्यार्थियों को अच्छी जगह प्लेसमेंट हो सकेगा। इस रोजगार मेले में ओप्पो, पेटीएम, जस्ट डायल, बायजूस, मैनकाइंड, ल्यूपिन, हाइक, मोती महल, क्राउन प्लाजा, एंजल बुकिंग, कुटुंब, वेदंतु, वोडाफोन, रिलायंस, ओकाया सहित 50 से अधिक बड़ी कंपनियां इस रोजगार मेले में भाग लेगी। कुलपति प्रो सिंह ने विश्वविद्यालय के अधिक से अधिक संख्या में रोजगार में लाभ उठाएं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal