MLSU ने इनोवेशन रैंकिंग में रचा इतिहास, देश के 131 संस्थानों में अपना स्थान बनाया


MLSU ने इनोवेशन रैंकिंग में रचा इतिहास, देश के 131 संस्थानों में अपना स्थान बनाया

 MLSU को भारत के श्रेष्ठ विश्वविद्यालय में सम्मिलित कराने के लिए दृढ़ संकल्पित - कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह

 
MLSU

विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक शिक्षण सफर जारी

सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने अटल रैंकिंग में जनरल नोन टेक्निकल श्रेणी में देश के शीर्ष 131 संस्थानों में अपना स्थान बनाया है।

कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, एआईसीटीई चेयरमैन एवम् इनोवेशन सैल द्वारा यह प्रमाण पत्र दिया गया। प्रो सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय के 56 डिपार्टमेंट एवम् 12 फैकल्टी कार्यरत है जो विश्वविद्यालय को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने हेतु प्रयासरत है गौरतलब है कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय राजस्थान का एकमात्र विश्वविद्यालय जिसने इस वर्ष अटल रैंकिंग, क्यूएस रैंकिंग, एनआईआरएफ रैंकिंग तीनों में अपना स्थान अर्जित किया है।

विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने भी देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में अपना स्थान बनाया है। विश्वविद्यालय के नेशनल रैंकिंग को ऑर्डिनेटर डॉ सचिन गुप्ता ने बताया कि प्रो कुलपति अमेरिका सिंह जी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय नित नए आयाम छू रहा है। इसी क्रम में अगले वर्ष टेक्निकल श्रेणी में भी विश्वविद्यालय आवेदन करेगा।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.पी एस राजपूत ने बताया कि विश्वविद्यालय में इसी वर्ष बीटेक और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों को प्रारंभ किया गया है यह राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जो बहुसंकाय विश्वविद्यालय के रूप में कार्य कर रहा है और विश्वविद्यालय अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के विस्तार हेतु जल्द ही नॉर्थ केंपस मैं आगामी शिक्षण सत्र से शिक्षण और शोध कार्य प्रारंभ करेगा।

कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय शिक्षा में नवाचार, शोध में उच्च तकनीक का समावेश और देश, विदेश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू करके विश्वविद्यालय को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और इन सभी प्रकार की रैंकिंग को देखते हुए यह प्रयास अपना मूर्त रूप ले रहे हैं जिससे निश्चित ही विश्वविद्यालय देश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में अपनी गिनती शीघ्र ही करवाएगा। कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय कि रैंकिंग के लिए विश्व विद्यालय के समस्त कार्मिकों छात्रों एवं उदयपुर वासियों को बधाई दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub