सुविवि की छात्रा कामाक्षी का टी.आई.एस.एस (TISS) में दाखिला


सुविवि की छात्रा कामाक्षी का टी.आई.एस.एस (TISS) में दाखिला

 
B Com Honours Student at MLSU Selected at TISS Mumbai for Post Graduate Studies

बी कॉम ऑनर्स  में प्रवेश की आखरी तिथि 30 जून 2023 है

सुविवि में बीकॉम ऑनर्स प्रोग्राम के छठे सेमेस्टर की छात्रा कामाक्षी चौधरी का मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) में स्नातकोत्तर के लिए चयन हुआ है।

कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर और महाविद्यालय के अधिष्ठाता पी.के सिंह ने बताया कि पहले भी बीकॉम ऑनर्स के छात्रों का स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए देश के ख्यातनाम संस्थानों में प्रवेश होता रहा है। कन्वीनर डॉ. शिल्पा लोढ़ा ने बताया कि बीकॉम ऑनर्स प्रोग्राम की देशभर में अलग पहचान है।

प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है

कार्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया पहले ही प्रारंभ हो चुकी है। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है। प्रवेश की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal