MLSU का अगला लक्ष्य 2022 में नर्सिंग महाविद्यालय की स्थापना है

MLSU का अगला लक्ष्य 2022 में नर्सिंग महाविद्यालय की स्थापना है

कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने पत्रकारों से की प्रेस वार्ता
 
pc

विश्वविद्यालय का अगला लक्ष्य 2022 में नर्सिंग महाविद्यालय की स्थापना एवं पाठ्यक्रम का प्रारंभ है

मोहनलाल सुखड़िया की कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने उनकी 1 वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की विकास यात्रा, वर्तमान में चल रहे विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य की जाने वाली परियोजनाओं पर पत्रकारों से विस्तृत रूप से वार्ता की।

कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि 1 वर्ष के कार्यकाल में सामाजिक सरोकारों, छात्र एवं कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य, विश्वविद्यालय में शोध आदि क्षेत्रों में कार्य किया किया है। करोना काल में विश्वविद्यालय ने डेढ़ लाख मास्क वितरण, कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता अभियान, 101 दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन आदि के बारे में बताया।

कुलपति ने परिचर्चा में विकास कार्यों प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण, संविधान पार्क का निर्माण, नवीन पाठ्यक्रमों के लिए भवनों का निर्माण, डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं डॉ राधाकृष्ण भवन का निर्माण पूर्ण करवाया है। क्षेत्र विस्तार के लिए सुखाड़िया विश्वविद्यालय का नॉर्थ कैंपस बिलोता में कुलाधिपति कलराज मिश्र के मार्गदर्शन में भूमि पूजन किया गया और 30 जुलाई 2022 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। 

विश्वविद्यालय में विभिन्न रोजगार परक एवं नवीन शिक्षा नीति के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों का निर्माण एवं संचालन किया जा रहा है जिसमें एमएसडब्ल्यू, मैनेजमेंट, कॉमर्स आदी संकाय में पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा चुके हैं। विश्वविद्यालय द्वारा 14 संस्थानों के साथ एमओयू किया जा चुका है जिससे शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में प्रगति हो रही है।

कुलपति ने बताया कि उनके कार्यभार संभालने के बाद विश्वविद्यालय में सात से बढ़कर 14 फैकल्टी, 42 डिपार्टमेंट से बढ़कर 56 डिपार्टमेंट और 16000 स्टूडेंट से बढ़कर 22000 छात्रों की संख्या हो गई है। विश्वविद्यालय का अगला लक्ष्य 2022 में नर्सिंग महाविद्यालय की स्थापना एवं पाठ्यक्रम का प्रारंभ है! विश्वविद्यालय मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और विश्वविद्यालय का लक्ष्य है कि 2023 में मेडिकल शिक्षा उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तहत प्रारंभ की जा सकेगी।

कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका से बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन एवं मेजबानी की गई उनमें से सीईओ कॉन्फ्रेंस प्रमुख है जिसमें 37 देशों ने के 6000 प्रतिभागियों ने भाग लिया और कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इस कांफ्रेंस की मेजबानी की और विश्व को बताया कि  राजस्थान  सुखाड़िया विश्वविद्यालय वैदिक और विज्ञान के क्षेत्र को किस प्रकार कार्य कर रहा है और विश्वविद्यालय किस प्रकार अपनी प्रतिभा को शिक्षा के जगत में प्रसार करने का प्रयास कर रहा है।

इस दौरान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पी एस राजपूत, मीडिया प्रभारी डॉ कुंजन आचार्य, प्रोफेसर बीएल वर्मा प्रोफेसर, एन लक्ष्मी, डॉ. सचिन  गुप्ता सहित प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे!

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal