MLSU: लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग द्वारा कर साक्षरता अभियान

सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की दिशा में यह पहल सराहनीय : प्रो. बी.पी. सारस्वत
 | 

उदयपुर 15 जनवरी 2026। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित कर साक्षरता अभियान (Tax Literacy Campaign) का शुभारंभ कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा तैयार किया गया कर साक्षरता (Tax Literacy) से संबंधित एक लघु शैक्षिक वीडियो भी यूट्यूब पर जारी किया गया।

उद्घाटन समारोह में कुलगुरु प्रो. सारस्वत ने लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग को इस अभिनव पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की दिशा में विभाग का यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि कर साक्षरता जैसे विषय समाज में जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को आयकर के प्रति जागरूक करना, कर (Tax) से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना तथा कर अनुपालन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि कर अनुपालन केवल एक कानूनी दायित्व ही नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य भी है।

प्रो. भाणावत ने आगे जानकारी दी कि विभाग द्वारा कर जागरूकता से संबंधित लघु शैक्षिक वीडियो तैयार किए जाएंगे, जिन्हें यूट्यूब एवं अन्य सामाजिक माध्यमों के माध्यम से आमजन तक पहुँचाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेमिनार, कार्यशालाओं एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रो. आई.वी. त्रिवेदी, वाणिज्य महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. डी.एस. चुंडावत एवं प्रो. जी. सोरल, सह-अधिष्ठाता डॉ. शिल्पा वर्डिया, सह छात्र-कल्याण अधिष्ठाता डॉ. देवेंद्र श्रीमाली सहित अनेक गणमान्य शिक्षाविदों की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी वक्ताओं ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए एक स्वर में कहा कि कर साक्षरता के माध्यम से समाज में जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण किया जा सकता है।

वक्ताओं ने कहा कि सही एवं सरल जानकारी से कर संबंधी भ्रम दूर होते हैं और लोग स्वेच्छा से कर नियमों का पालन करते हैं, जिससे देश के आर्थिक विकास को गति मिलती है। जब नागरिक यह समझते हैं कि कर भुगतान राष्ट्र निर्माण से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा है, तब कर अनुपालन स्वतः बढ़ता है और समाज में पारदर्शिता का वातावरण बनता है।

समग्र रूप से यह कर साक्षरता अभियान समाज में कर अनुपालन की भावना को सुदृढ़ करने, कर के महत्व एवं नागरिक दायित्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा विश्वविद्यालय की सामाजिक भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सार्थक पहल सिद्ध होगा।

इस अवसर पर डॉ. आशा शर्मा, डॉ. पारुल दशोरा तथा डॉ. पुष्पराज मीणा सहित अनेक वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

#MLSU #MohanlalSukhadiaUniversity #TaxLiteracy #TaxAwareness #Udaipur #UdaipurNews #Rajasthan #RajasthanNews #IncomeTaxAwareness #CivicResponsibility #UniversityInitiative #EducationForAll #SocialResponsibility #HigherEducation #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews