MLSU-कुलपति फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा की छात्राओं से हुए रुबरु

MLSU-कुलपति फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा की छात्राओं से हुए रुबरु

कुलपति ने कहा एजुकेशन के साथ ही कॅरिअर को लेकर यूथ गंभीर है और विश्वविद्यालय भी इस दिशा में व्यापक सोच लेकर आगे बढ़ रहा है

 
MLSU-कुलपति फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा की छात्राओं से हुए रुबरु
 MLSU में श्रेष्ठ कार्यों के लिए किया गया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सम्मान

मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह मंगलवार को आर्टस कॉलेज की एम वॉक इन फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग एवं टैक्सटाइल एवं फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा  की छात्राओं से रूबरू हुए। विश्वविद्यालय के संघटक आटर्स कॉलेज में निरीक्षण के दौरान प्रो. सिंह ने एम वॉक इन फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग एवं टैक्सटाइल एवं फ़ैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा की छात्राओं से कहा कि वे पारंपरिक व आधुनिक कला के सामंजस्य के साथ फैशन में नए एक्सपोजर के साथ नए आइडियाज पर कार्य करे।

कुलपति ने कहा कि स्वयं के हूनर से स्वरोजगार देने वाले ऐसे पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में संचालित किए जा रहे है जिनका लाभ उठाकर सफलता प्राप्त की जा सकती है। फैशन डिजाइनिंग और टेक्साइल डिजाइनिंग एवं फैशन टेक्नोलॉजी भी इसी दिशा में कारगर साबित हो सकते है। आज एजुकेशन के साथ ही कॅरिअर को लेकर यूथ गंभीर है और विश्वविद्यालय भी इस दिशा में व्यापक सोच लेकर आगे बढ़ रहा है।

यह पाठ्यक्रम जनजाति बाहुल्य क्षेत्र को देखते हुए तैयार किए गए है। कुलपति ने बताया कि रूसा के सहयोग से नई लैब की शुरुआत शीघ्र की जाएगी। इस मौके पर कॉलेज अधिष्ठाता प्रो. सीमा मलिक, विश्वविद्यालय प्राक्टर प्रो. बीएल वर्मा, डॉ. डॉली मोगरा, डॉ. पीएस राजपुत भी मौजूद थे।

श्रेष्ठ कार्यों के लिए किया गया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सम्मान
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोकनृत्यांगना डॉ शकुंतला पवार का सम्मान एवं अभिनंदन कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने संगीत विभाग के सभी विद्यार्थियों की संगीत प्रस्तुति को सुनकर उनकी बहुत प्रशंसा की एवं संगीत विभाग को और भी विकसित करने का आश्वासन दिया ।
प्रोफेसर सीमा मलिक अधिष्ठाता द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और महाविद्यालय की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती भगवती गमेती का भी उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहअधिष्ठाता प्रोफेसर जिनेंद्र जैन ,चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीएल वर्मा ,डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान, प्रोफेसर दिग्विजय भटनागर ,डॉ नेहा पालीवाल, डॉ पी एस राजपूत, श्री शिवदान सिंह झोलावास, डॉ प्रेम भंडारी, डॉ.हर्षिता वयर ,डॉ.निधि शर्मा इत्यादि मौजूद थे। अंत में संगीत विभाग की प्रभारी अध्यक्ष डॉ पामिल मोदी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन याशिता जैन ने किया।
इसी प्रकार वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय में* महिला दिवस पर महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया l छात्र कल्याण सह अधिष्ठाता डॉ. शिल्पा वर्डिया ने बताया कि इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. पी. के. सिंह ने की l मुख्य अतिथि कविता जोशी, पूर्व सरपंच ,शोभागपुरा थी l विशिष्ट अतिथि प्रो. राजेश्वरी नरेन्द्रन- अध्यक्ष,व्यावसायिक प्रबंध विभाग तथा प्रो. मुकेश माथुर, अध्यक्ष, बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग थे l परिवार में महिलाओं के महत्व को दर्शाते हुए अपने उद्बोधन में प्रो. पी. के. सिंह ने कहा कि नारी के बिना हर हीरो, जीरो है l
कविता  जोशी ने कहा कि महिलाओं को घर की जिम्मेदारियों के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों को भी वहन करने की भी पहल करनी चाहिए l प्रो. राजेश्वरी नरेन्द्रन ने कहा कि महिलाओं को अपनी क्षमताओं काे पहचानकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना चाहिये l
इस अवसर पर कॉलेज की अशैक्षणिक  एवं सहायक महिला कर्मियों काे सम्मानित किया गया l इस अवसर पर डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. पारूल दशाेरा, डॉ. देवेन्द्र श्री माली, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. प्रकाश विजयवर्गिय आदि उपस्थित थे l 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal