MPUAT में विवाद के बाद सभी परीक्षाएं स्थगित


MPUAT में विवाद के बाद सभी परीक्षाएं स्थगित

छात्रों और कुलपति के विवाद का वीडियो हुआ था वायरल

 
MPUAT

कॉलेज के 6 विद्यार्थियों के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद छात्रों ने परीक्षा स्थगित करने की थी मांग

उदयपुर. 15 जनवरी 2022. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्दोगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को उच्च अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन कुलपति सचिवालय में किया गया I बैठक में सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक की उपस्थित एवं अनुशंषा पर और कुलपति डॉ नरेन्द्र सिंह राठौड़ की अनुमति से विश्वविद्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र वर्तमान में आयोजित की जा रही या आगामी तिथियों में नियत की गयी सभी संकायों की सेमेस्टर परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गयी हैं I

उन्होंने बताया की इस सम्बन्ध में राज्य सरकार से भी परीक्षा स्थगन की अनुमति ले ली गयी है I बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति ने बताया की सभी संघटक महाविद्यालयों में कक्षाओं के आयोजन, परीक्षा की स्थिति और कोविड संक्रमण की स्थिति विशेष रूप से सेनिटेशन, मास्क के नियमित उपयोग, सामाजिक दूरी, कोरोना जाँच, आइसोलेशन की प्रक्रिया एवं सुविधाओं, उपचार और राज्य सरकार की गाइड लाईन की अनुपालना, विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की स्थिति इत्यादि सभी बिन्दुओं पर गहन चर्चा की I

उन्होंने सभी स्थितियों को देखते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाने, संक्रमण को रोकने एवं गाइडलाईन की कड़ाई से अनुपालना की बात कही एवं बैठक में राज्य सरकार की अनुमति और सभी अधिष्ठाताओं की अनुशंषा पर अपनी स्वीकृति देते हुए सेमेस्टर परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की I  

इसी के साथ परीक्षा नियंत्रक डॉ एस के इंटोदिया द्वारा पारित आदेश में सभी योग्य विद्यार्थियों को आगामी सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन के लिए भी निर्देशित किया गया है I आदेश में सम्बंधित कॉलेजों को निर्देशित किया गया है की समय समय पर राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए ऑनलाइन अथवा ऑफ्लाइन मोड पर विद्यार्थियों की नियमित कक्षाओं का आयोजन किया जायेI  

आपको बता दे कि  6 विद्यार्थियों के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद गुरुवार को हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट CTAE बिल्डिंग के बाहर जमा हो कर और स्क्रनिंग की मांग के साथ निर्धारित परीक्षा को टालने की मांग करने लगे थे। लेकिन कुलपति और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया। छात्रों और कुलपति ने एक दूसरे पर बदतमीज़ी का आरोप लगाया। इस विवाद के थमने के बाद आज एमपीयूएटी की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। 
  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal