एमपीयूएटी का स्थापना दिवस मनाया

एमपीयूएटी का स्थापना दिवस मनाया 

कर्मचारियों, विद्यार्थियों व प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित

 
mpuat

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की रेंकिंग में प्रथम स्थान तथा देश के 76 कृषि विश्वविद्यालयों में 26वां स्थान प्राप्त

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का 22वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान कृषि महाविद्यालय के प्रमुख सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपीयूएटी के पूर्व कुलपति डा. एस. एल. मेहता थे। डा. मेहता ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में हुई प्रगति तथा प्रदेश के कृषि तथा पशुपालन विश्वविद्यालयों में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की रेंकिंग में प्रथम स्थान तथा देश के 76 कृषि विश्वविद्यालयों में 26वां स्थान प्राप्त करने के लिए कुलपति, फैकल्टी तथा कर्मचारियों व विद्यार्थियों कीे बधाई दी।

उन्होंने प्रदेश एवं  विश्वविद्यालय के  कार्यक्षेत्र में कृषि विकास और विश्वद्यिालय की प्रगति के लिए 4एफ के सिद्धांत पर चलने की सलाह दी जिसमें उन्होंने फेथ, फोकस, फाॅलो और फिनिश कर ध्यान देने की बात कही। डा. मेहता ने कोरोना काल में भी विश्वविद्यालय द्वारा 250 से अधिक आनलाइन वेबिनार तथा 355 से अधिक ई-कम्पेंडियम तैयार करने के लिये कुलपति द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन की प्रशंसा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमपीयूएटी के माननीय कुलपति डा. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने उपस्थित सभी फैकल्टी, अधिकारियों तथा विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सम्पूर्ण विश्वविद्यालय तथा सभी 6 संघटक महाविद्यालयों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रत्यायन (एक्रिडिटेशन) प्रदान करने हेतु प्रयासों हेतु बधाई दी। उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा गठित पर्यवेक्षण दल (पीआरटी) ने सभी महाविद्यालयों की सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की जांच के बाद अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों एवं अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों का वर्चुअल निरीक्षण किया था।

दल के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कुलपति, निदेशकों, अधिष्ठाताओं, फैकल्टी, शैक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों से भी वार्ता की और सभी पहलुओं पर व्यक्तिशः संतोष व्यक्त करते हुए मुक्त कंठ से विश्वविद्यालय की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से हमें अपनी क्षमताओं और कमियों का आंकलन कर भविष्य में श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

विगत कोरोना काल में लाॅकडाउन के चलते बड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक रही थी इसलिए स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर पूर्व में घोषित 56 व्यक्तियों को उल्लेखनीय कार्यों व उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया गया। इनमें विश्वविद्यालय के फेकल्टी सदस्य, शैक्षणेत्तर कर्मचारियो, छा़त्र-छात्राओं तथा प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डा. गायत्री तिवारी ने किया तथा अनुसंधान निदेशक डा. एस. के. शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. दिलीप सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, कुल सचिव, वित्त नियंत्रक सहित विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री करण सिंह शक्तावत, सह-शैक्षणिक कर्मचारी तथा विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal