महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय एवं प्रसार शिक्षा निदेशालय के तत्वाधान में 4 सदस्यीय फ्रेंच दल डॉ.फेरिन चेयरिक्स, सन्जना सरकार, लेह पॉल, सौदामिनी देव ने गुरूवार दिनांक 16.12.2021 को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया एवं माननीय कुलपति डॉं.नरेन्द्र सिंह राठौड एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ संवाद में भाग लिया, बैठक की अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉं.नरेन्द्र सिंह राठौड ने की।
छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. मुर्तजा अली सलोदा नें सभी आगन्तुक महानुभावों का गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया। वही छात्राओ नें तिलक एवं मित्रता सूत्र बांधकर एवं कुलपति महोदय एवं अधिष्ठाता, सी.सी.ए.एस. ने उपरणा ओढाकर दल के सदस्यो का स्वागत किया। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. मुर्तजा अली सलोदा नें बताया कि बैठक में परस्पर एक दुसरे देश में कृषि शिक्षा, रिनेवबल एनर्जी, गॉंवो में कृषि विकास, महिला सशक्तिकरण एवं आपसी साझा कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की गई।
सर्व प्रथम माननीय कुलपति महोदय ने सभी का स्वागत किया और उन्हें विश्वविद्यालय की गतिविधियों, अनुसंधान, प्रचार प्रसार एवं रोजगार उन्मुखी अध्ययन, अध्यापन एव भारतीय कृषि प्रधानता के अनेको बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें इन्टर प्रेनियोर शिप, रिनेवेबल एनर्जी, छात्रो के साझा अध्ययन, महिला सशक्तिकरण से उन्हे अवगत कराया। वही डॉं.आ.ए. कौशिक निदेशक प्रसार शिक्षा ने उन्हे विश्वविद्यालय के एजुकेशनल मयुजियम का अवलोकन कराया एवं विश्वविद्यालय द्वारा कृषि शिक्षा की गॉंवो-गॉंवो तक एवं राष्ट्रीय एवं अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर खेती सम्बन्धी साधन, प्रसाधन, बीज, खाद, यंत्र आदि की उन्नत किस्म एवं यहॉं के पर्यावरण के विपरीत कार्य करनें की क्षमता को दर्शाया।
फ्रेंच दल के डॉ.फेरिन चेयरिक्स ने वहॉ की कृषि एवं नवाचारों की बात कही वही उन्होने महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान एवं शिक्षा सम्बन्धित आंकलन प्रस्तुत किया। उन्होने फ्रांस से साझा समन्वय की भी बात कही। डॉं. एस.के. शर्मा निदेशक, अनुसंधान निदेशालय ने विश्वविद्यालय द्वारा अनुसंधानात्मक प्रगति एवं वैज्ञानिको के द्वारा किये जा रहे अनुसंधान के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रौ. लतिका व्यास नें किया एवं धन्यवाद छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. मुर्तजा अली सलोदा ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal