एमपीयूएटी और युसीसीआई के मध्य करार पर हस्ताक्षर

एमपीयूएटी और युसीसीआई के मध्य करार पर हस्ताक्षर

कुलपति डॉं. नरेन्द्र सिंह राठौड एवं अध्यक्ष उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स कोमल कोठारी ने सहमती से हस्ताक्षर कियें
 
MPUAT

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय एवं उदयपुर चेम्बर आफ कॉमर्स की विभिन्न गतिविधियों को साझा आधार पर सम्पादित किया जाएगा

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय एवं उदयपुर चेम्बर आफ कॉमर्स के मध्य आज दिनांक 09.12.2021 से एक करार पर माननीय कुलपति डॉं. नरेन्द्र सिंह राठौड एवं अध्यक्ष उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स कोमल कोठारी ने सहमति से हस्ताक्षर कियें।

डॉं. मुरतजा अली सलोदा छात्र कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त करार 2 वर्ष के लिए किया गया है जिसके अन्तर्गत महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय एवं उदयपुर चेम्बर आफ कॉमर्स की विभिन्न गतिविधियों को साझा आधार पर सम्पादित किया जाएगा। 

छात्रों के हितार्थ किये गए इस करार का लाभ व्यवसायिक, व्यापारिक एवं सामुहिक शिक्षण कार्य प्रणाली आदि द्वारा विभिन्न क्रिया कलापों को अंजाम दिया जाएगा जो महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय एवं उदयपुर चेम्बर आफ कॉमर्स के साथ साझा प्रकाशन के साथ सामूहिक लाभ के साथ गर्व का अनुभव कराने वाला होगा।

उक्त अवसर पर कुलपति डॉं. नरेन्द्र सिंह राठौड ने हस्ताक्षर कर कहा कि इस करार से यूनिवर्सिटी की गतिविधियों में बढोतरी के साथ साथ छात्रों के उन्नयन के कई द्वार खुलेगे और विश्वास जताया कि उक्त करार विश्वविधालय के प्रगति में एक सार्थक कदम होगा। जिससे पाठ्यक्रम, सेमिनार और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, जिससे छात्रों एवं अन्य वर्ग के लिए सांस्कृतिक, साहित्यिक, आन्तरिक एवं बाह्य प्रगाढता को बढाने वाले होगे कार्य प्रणाली से विश्वसनीयता की बढोतरी होगी जो सार्वभोमिक, सामाजिक, संस्थागत एवं नवाचार के साथ प्रगति होगी।

अध्यक्ष उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स कोमल कोठारी ने भी उक्त करार के सन्दर्भ में कहा कि चेम्बर, इण्डटीज, एम्पलोयमेन्ट, ट्रेनिंग इत्यादि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रख कर विभिन्न परियोजनाओ के कार्यक्रम विश्वविधालय के साथ करनें को कटिबध होगा जो कि जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर संस्था की पहचान बनाने में सार्थक होगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal