गीतांजलि डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने नेशनल मैक्सफैक स्किल कोर्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कोर्स में पूरे भारत से 58 प्रथम वर्ष के ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी पोस्टग्रेजुएट्स ने भाग लिया।
डॉ. विकास धूपर, (ईसी सदस्य डीसीआई, अध्यक्ष एओएमएसआई), डॉ. भगवानदास राय, (पाठ्यक्रम संयोजक, अध्यक्ष चुने गए एओएमएसआई और डीन पैसिफिक डेंटल कॉलेज, उदयपुर), गीतांजलि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एफ.एस. मेहता और गीतांजलि डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के डीन डॉ. निखिल वर्मा भी इस आयोजन में उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम के पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. रमाकांत रेड्डी दुब्बुडू थे जो एआईजी अस्पताल, हैदराबाद में सलाहकार हैं। बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स डॉ. अलका छाबड़ा (प्रोफेसर और प्रमुख, डिपार्टमेंट ऑफ एनेस्थिसियोलॉजी, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) और उनकी टीम द्वारा पढ़ाया गया।
ऑपरेटिंग रूम प्रोटोकॉल, आर्टिफिशियल एयरवेज, वेंटिलेशन, एंडोट्रैचियल इंटुबैशन (फाइब्रोप्टिक इंटुबैशन सहित), ट्रेकियोस्टोमी केयर, इंजेक्शन, IV लाइन, ब्लड सैंपलिंग, सुचरिंग तकनीक, सर्जिकल नॉट्स, नासोगैस्ट्रिक ट्यूब इंसर्शन और यूरिनरी कैथीटेराइजेशन और सर्जिकल नालियों और घाव की देखभाल सहित अन्य पाठ्यक्रम संचालन डॉ. पी.एल. सुरेश (केयर हॉस्पिटल्स (हैदराबाद) में सीनियर कंसल्टेंट), डॉ. जी. मधुसूदन राव (प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, सिकंदराबाद), डॉ. अनुज व्यास (पीजीएमओ, डिपार्टमेंट ऑफ डेंटल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, जिला अस्पताल, उज्जैन), डॉ. शालू बंसल (प्रोफेसर और प्रमुख, ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग गीतांजलि डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट), डॉ. रमाकांत रेड्डी दुब्बुडू (सलाहकार एआईजी अस्पताल, हैदराबाद), डॉ. सुष्मिता आर व्यास (प्रोफेसर, श्री अरबिंदो कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री एंड पीजी इंस्टीट्यूट, इंदौर), डॉ. कुमारम वामशी कृष्णा (एस्थेटिक फेशियल सर्जन, साशा लक्स स्किन एंड कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर, हैदराबाद) और डॉ. ज़िब्रान खान (ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर, पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) क्रमशः किया गया।
29 अप्रैल, 2023 को टीम एओएमएसआई और गीतांजलि डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के संयुक्त प्रयासों से इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal