गिट्स सेंट्रल लाइब्रेरी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम


गिट्स सेंट्रल लाइब्रेरी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम

 
GITS

गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर में सेन्ट्रल लाइब्रेरी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न विज्ञान सम्बन्धित कार्यक्रम कर महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन द्वारा विज्ञान जगत में दिये गये योगदान को याद किया गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान का सही उपयोग ही होना चाहिए। आज जीवन में विज्ञान एक दूसरे के पयार्य बन गये हैं। हर क्षेत्र में हो रही प्रगति का आधार विज्ञान ही हैं। आये दिन विज्ञान में हो रहे नवाचार से भारत देश को प्रगतिशील देश की कतार में खडा हो गया हैं। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करना था जो प्रतिवर्ष ‘‘रमन प्रभाव’ के खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता हैं। एम बी ए  निदेशक डॉ पी  के जैन ने  विद्यार्थीओ को वैज्ञानिको के शुरूआती दौर के संघर्षो से प्रेरणा लेकर जीवन के पथ पर आगे बढ़ने को कहा।

सेन्ट्रल लाइब्रेरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग पालीवाल के अनुसार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे एम सी ए के विद्यार्थी प्रियांशी राणावत और अमीषा कावड़िया  को प्रथम, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के  विद्यार्थी पार्थ शर्मा और हर्षित बोराणा को द्वितीय तथा रुद्रांश माहेश्वरी और सयंम उपाध्याय को तृतीय पुरस्कार दिया गया। 

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो. शैलजा राणावत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक बी एल जागींड सहित पूरा गिट्स परिवार सम्मिलित होकर विज्ञान के प्रति कृत्घ्नता जताई।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal