उदयपुर में बनेगा नया पब्लिक हेल्थ कॉलेज


उदयपुर में बनेगा नया पब्लिक हेल्थ कॉलेज

नया भवन तैयार होने तक आरएनटी में होगा संचालित- उदयपुर को मिली 25 सीट, सेठ जी की कुंडाल में होगा नए कॉलेज का निर्माण।

 
RNT

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा (2021-22) में राज्य में पब्लिक हैल्थ केयर डिलिवरी सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए संभागीय स्तर पर पब्लिक हैल्थ कॉलेज खोले जाने की घोषणा की है। संस्थान में ऐसे कोर्स संचालित किए जाएंगे। जिसमें मेडिकल, डेंटल, इंजीनियरिंग वाले भी शामिल होकर हैल्थ में अपनी भूमिका निभा सकेंगे। इसी के तहत उदयपुर शहर के सेठ जी की कुंडाल में नया पब्लिक हैल्थ कॉलेज बनेगा। नया भवन के बनने तक इसे रविंद्र नाथ टेगौर मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत ही चलाया जाएगा।

पीएसएम (प्रिवेंटिव एंड सोशियल मेडिसिन) विभाग के शिक्षक इसमें पढाई करवाएंगे। ये आरयूएचएस (राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज ) जयपुर से संचालित होगा। नए भवन के निर्माण के लिए सरकार ने साढे़ चार करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इस कॉलेज में मास्टर इन पब्लिक हैल्थ का दो वर्षीय कोर्स करवाया जाएगा।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने बताया की इसी वर्ष से हम पब्लिक हैल्थ कॉलेज की शुरुआत कर रहे हैं। फिलहाल इसे पीएसएम विभाग के माध्यम से इसे शुरू किया जा रहा है। जब तक नया भवन नहीं बन जाता है, तब तक इसे आरएनटी में ही चलाएंगे। जैसे ही सेठ जी की कुंडाल में भवन तैयार होगा तो इसे वहां पर ले जाया जाएगा। जल्द ही प्रवेश शुरू किए जाएंगे।

आरयूएचएस ने जारी की सीटे-

जानकारी के अनुसार उदयपुर के पब्लिक हैल्थ कॉलेज को 25 सीटें दी गई हैं। यह कोर्स वर्ष 2022-24 के लिए संचालित होगा। मास्टर इन पब्लिक हैल्थ - दो साल का कोर्स है। इसे एमबीबीएस, बीडीएस व आयुष चिकित्सक कर सकेंगे। बीएससी बायोटेक और एमए सोशियोलॉजी वाले भी इसमें पढ़ सकेंगे। हैल्थ सेक्टर्स में कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से ये कार्य कर सकेंगे।

नए कॉलेज में यह रहेंगे विभाग:-

 पब्लिक हैल्थ कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसन व फैमिली मेडिसन, प्रिवेंटिव पीडियाट्रिक्स, प्रिवेंटिव आब्सेक्टिव, न्यूट्रीशियन और डाइट, बायोस्टेट्रिक्स, माइक्रोबायोलॉजी और मेडिकल एंथ्रोप्लोजी, जनरल मेडिसिन, सोशलॉजी, एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग आदि विभाग होंगे।

69 पदों की स्वीकृति:-

कॉलेज में 69 पदों की स्वीकृति दी है। इसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 6-6 पद, जूनियर रेजिडेंट्स 12, मेडिकल सोशल वर्कर 6, जूनियर असिस्टेंट 6, क्लास फोर्थ 8, माइक्रोबायलॉजिस्ट 2, पब्लिक हेल्थ नर्स 2, पब्लिक हेल्थ इंजीनियर 1, इंटोमेलॉजिस्ट 1, न्यूट्रीशियनिस्ट 1, केमिकल एनालिस्ट 1, सेनेट्री इंस्पेक्टर 3, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 1, स्टेनोग्राफर 1, लैब टेक्नीशियन 4, सीनियर लैब टेक्नीशियन 2 के पद सृजित कर अनुमति प्रदान की है।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal