राजस्थान के स्कूलों में होगा 15 जून से नया सेशन शुरु


राजस्थान के स्कूलों में होगा 15 जून से नया सेशन शुरु

10वीं और 12वीं से पहले होगी पहली से नवीं और 11वीं की परीक्षा

 
राजस्थान के स्कूलों में होगा 15 जून से नया सेशन शुरु

पेपर एक जैसे नहीं होंगे, बल्कि कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तरह चार तरह के पेपर तैयार होंगे

कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए सभी जगह परीक्षाओं की तिथी में बदलाव नजर आ रहा है। जहां पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पहले ली जाती थी वहीं अब पहली से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं करवाने की तैयारी चल रही है।

बोर्ड निदेशक का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा से पहले ही कक्षा 1 से 9 और 11वीं क्लास की परीक्षा करवाने की तैयारी है। इसमें कक्षा 3 से 9 और 11वीं का पेपर बनाने की जिम्मेदारी भी अलग-अलग तय की जा रही है।

बड़ी कक्षाओं के पेपर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तैयार करेगा। ये पेपर एक जैसे नहीं होंगे, बल्कि कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तरह चार तरह के पेपर तैयार होंगे। इसमें प्रश्न तो एक जैसे होंगे लेकिन उत्तर में विकल्प का क्रम अलग-अलग होगा। वहीं इस बार नया सेशन 15 जून से शुरु किए जाने की कोशिश की जा रही है। 

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal