NMMS परीक्षा 17 नवम्बर को | Helpline 02942415202

NMMS परीक्षा 17 नवम्बर को | Helpline 02942415202

प्रवेश पत्र शाला दर्पण से विद्यालय लोगिन से डाऊनलोड कर सकेंगे. Helpline 0294-2415202

 
NEET EXAM

आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की ड्रोप आऊट रोकने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत सन् 2008 में हुई थी

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप ( NMMS ) परीक्षा 2021 राजस्थान के सभी जिलों में दिनांक 17.11.2021 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एक पारी में आयोजित की जाएगी । इसके प्रवेश पत्र शाला दर्पण से विद्यालय लोगिन से डाऊनलोड कर सकेंगे । आरएससीईआरटी उदयपुर की निदेशक सुश्री प्रियंका जोघावत ने बताया एनएमएमएस एक केन्द्र प्रायोजित छात्रवृति योजना है । आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की ड्रोप आऊट रोकने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत सन् 2008 में हुई थी।

इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक 12000 / - प्रतिवर्ष छात्रवृति मिलेगी। इस परीक्षा में 61463 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे और परीक्षा हेतु राज्य में 232 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परिषद के विशेषधिकारी कमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि राज्य स्तर पर स्थानीय परिषद में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके सम्पर्क न. 0294-2415202 है । विद्यार्थियों की सहायता हेतु प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक नियंत्रण केन्द्र बनाया गया है । निदेशक राराशैअप्रप उदयपुर इस छात्रवृति योजना के राज्य नोडल अधिकारी है तथा जिला शिक्षा मुख्यालय माध्यमिक को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एनएमएमएस परीक्षा प्रभारी रोहताश ने बताया कि इस परीक्षा में पात्र विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलर शिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है । तत्पश्चात संस्थाप्रधान व जिला नोडल अधिकारी के वेरिफिकेशन के बाद छात्रवृति राशि सीधे ही विद्यार्थी के खाते में जमा होती है । इस परीक्षा में पात्रता व निरन्तर हेतु 7 वीं से 12 वीं तक राजकीय विद्यालय में अध्ययरत होना अनिवार्य है ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal