आलोक इंटरनेशनल एजुकेशन के छात्रों को मिली विदेश में पढ़ाई के लिए 2.25 करोड़ की स्कॉलरशिप


आलोक इंटरनेशनल एजुकेशन के छात्रों को मिली विदेश में पढ़ाई के लिए 2.25 करोड़ की स्कॉलरशिप

राज्य सरकार की राजीव गांधी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत चुनिंदा विद्यार्थी को रह राशि प्रदान की गई

 
Students from Alok International secure Scholarship for Studies in the United Kingdom

विदेश में शिक्षा मुहैया करवाने में शहर की अग्रणी एजुकेशन कंसल्टेंसी आलोक इंटरनेशनल एजुकेशन के छात्रों को 2.25 करोड़ की स्कॉलरशिप प्रदान करी गई।

जानकारी देते हुए डायरेक्टर डॉ हर्षा कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एक्सीलेंस के तहत विभिन्न पाठ्य्रमों के लिए स्कॉलरशिप दी गई है।

इसमें छात्रों को यूनाइटेड किंगडम (UK) की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करी गई, जिसमें छात्र लॉ, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग एवं साइंस के विभिन्न कोर्सेज़ करेंगे। स्कॉलरशिप के तहत यूनीवर्सिटी की पूरी ट्यूशन फीस एवं लिविंग एक्सपेंसेज़ राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

सभी छात्रों को आलोक इंटरनेशनल एजुकेशन के डायरेक्टर यतीन्द्र कुमावत के मार्ग दर्शन में एडमिशन एवं स्कॉलरशिप आवेदन करवाया गया एवं वीज़ा संबंधित सभी औपचारिकता पूरी करवाई गई। छात्र यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, क्वीन मैरी, शेफील्ड, किंग्स कॉलेज लंदन में अपने अपने कोर्सेज़ करेंगे।

कुमावत ने बताया की यह राज्य सरकार की अनूठी पहल के कारण अब सभी बच्चे विदेश के टॉप यूनिवर्सिटीज़ में पड़ने का सपना साकार कर सकते है। उन्होंने कहा कि विगत बीस वर्षो से उनकी संस्थान राज्य के बच्चो को विश्व के अनेक यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन एवं मार्ग दर्शन दे रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal