geetanjali-udaipurtimes

CA Foundation में उदयपुर से पल्लव पहले स्थान और कैफ दुसरे स्थान पर

पल्लव अग्रवाल ने 303 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है। कैफ मियांजी ने 296 अंक के साथ दूसरा, दीक्षांत बहेती, हेमेंद्र प्रतापसिंह पंवार, जीनल बड़ाला ने 268 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया  
 | 

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सीए फाउंडेशन जनवरी-21 के परिणामों में उदयपुर के स्टूडेंट्स ने फिर से इतिहास रचा है। सीए फाउंडेशन के परीक्षा परिणामों में प्रथम पांच रैंक पर उदयपुर के स्टूडेंट्स ने अपना कब्ज़ा जमाया है। पल्लव अग्रवाल ने 303 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है। कैफ मियांजी ने 296 अंक के साथ दूसरा, दीक्षांत बहेती, हेमेंद्र प्रतापसिंह पंवार, जीनल बड़ाला ने 268 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सजल जैन ने 267 अंक के साथ चौथा और मोइज फैजी ने 261 अंक के साथ पांचवा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही डिस्टिंकशन प्राप्त करने वाले अन्य स्टूडेंट्स में सलोनी मेहता ने 259, हार्दिक त्रिपाठी ने 253, मोहित अग्रवाल ने 253, सुहानी खुदाल ने 247 और ईशा पामेचा ने 241 अंक प्राप्त किए।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal