राजस्थान के करीब 14 लाख परीक्षार्थी जिस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह परीक्षा आयोजित कर दी गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली यह भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही अब पटवारी भर्ती परीक्षा में कुल 5378 पदों पर भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन हरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि "राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके साथ ही भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली को रोकने के लिए बोर्ड की ओर से अपनी तैयारियां पूरी हैं।
पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए जब आवेदन हुए थे तो बोर्ड को करीब 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। अब 15 दिनों के लिए साइट को आवेदन के लिए फिर से रिओपन किया जा रहा है। ऐसे में करीब दो लाख और आवेदन प्राप्त होने की संभावना है। ऐसे में करीब 16 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। हाल ही में पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। 4421 पदों पर होने वाली भर्ती में 957 पद और बढ़ाए गए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal