नुपुर कोठारी, सुप्रिया मूंदरा, कुणाल आहुजा को पी.एच.डी


नुपुर कोठारी, सुप्रिया मूंदरा, कुणाल आहुजा को पी.एच.डी

 
PhD BN University Dr Abhay Jaroli

बी एन विश्विद्यालय, उदयपुर में संचालित वाणिज्य और प्रबंधन अध्ययन संकाय के अधिष्ठाता एवं लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभय जारोली के निर्देशन में एक साथ तीन शोध विद्वानों को उनके पीएचडी से सम्मानित किया गया। डॉ. अभय जारोली के निर्देशन में नुपुर कोठारी, सुप्रिया मूंदरा एवं कुणाल आहुजा ने शोध किया था।

नुपुर कोठारी को निगम सामाजिक दायित्व - निगम क्षेत्र में व्यय एवं प्रकटीकरण व्यवहार; सुप्रिया मुंद्रा को भारतीय निगम क्षेत्रों की वित्तीय व्यावहारिकता पर विमुद्रीकरण का प्रभाव (सूचीबद्ध कंपनियों के विशेष संदर्भ मे एक अध्ययन) और कुनाल आहूजा को निगमीय क्षेत्रों में भारतीय लेखा मानकों (इण्ड -ए एस) का प्रकटीकरण व्यवहार पर शोध कार्य पर पीएचडी से सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal