उदयपुर के 113 परीक्षा केंद्रों पर 92 हजार अभ्यर्थियों का जाम होगा, एक घंटे पहले तक ही मिलेगा प्रवेश

उदयपुर के 113 परीक्षा केंद्रों पर 92 हजार अभ्यर्थियों का जाम होगा, एक घंटे पहले तक ही मिलेगा प्रवेश

 

 
exam

प्रदेश के प्राइमरी लेवल-1 और अपर प्राइमरी लेवल-2 टीचर्स भर्ती के लिए 25 और 26 फरवरी को परीक्षा होगी। कर्मचारी चयन बोर्ड की यह परीक्षा उदयपुर के 113 परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसमें 92 हजार 77 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

कर्मचारी चयन बोर्ड ने कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले केन्द्र पर पहुंचना होगा। एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि शनि-रविवार को शहर में इस परीक्षा के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।

देहलीगेट पर शनि-रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक बापू बाजार की तरफ से आने वाले वाहन देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने से होकर अश्विनी बाजार और कोर्ट चौराहा की तरफ निकल सकेंगे। धानमंडी की ओर से आने वाले वाहन यातायात कार्यालय के दाहिनी तरफ से एसएमबी बिल्ड मार्ट सोल्यूशन के सामने से देहली गेट चौराहा से गुजर सकेंगे।

 उदियापोल पर पुलिस लाइन की तरफ से आने वाले वाहन सरस डेयरी के कैबिन के पास से मुड़कर रेलवे स्टेशन की तरफ जा सकेंगे।

वहीं शहर में बसों के संचालन की व्यवस्था भी बदली रहेगी। प्रदेश सरकार अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में फ्री सफर करवाएगी। इसके तहत राजस्थान सीमा में 24 फरवरी से 2 मार्च तक अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर प्रदेश में कहीं भी फ्री में सफर कर सकेंगे।'

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal