उदयपुर, 8 सितंबर 2021। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित पीटीईटी परीक्षा बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
कॉलेज शिक्षा की क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ. फरहत बानो ने बताया कि उदयपुर में परीक्षा के लिए पंजीकृत 22 हजार 488 अभ्यर्थियों में से 19 हजार 565 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला समन्वयक डॉ.नदीम चिश्ती के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 की पालना के साथ केन्द्रों पर पुलिस बल व नर्सिंगकर्मी लगाए गए वहीं निगरानी के लिए गठित उड़न दस्तों द्वारा विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। बीकानेर से आए जिला पर्यवेक्षक डॉ. मनोज सिंह ने उदयपुर जिले में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं कॉलेज शिक्षा विभाग को बधाई दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal