परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स में राजस्थान के स्कूलों 1+ ग्रेडिंग हासिल


परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स में राजस्थान के स्कूलों 1+ ग्रेडिंग हासिल

पंजाब, तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार, केरल ने सर्वोच्च 1++ ग्रेडिंग हासिल की
 
school
मध्य- प्रदेश को III , जबकि छत्तीसगढ़ को IV ग्रेड मिली है

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्ष 2019-21 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों का परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआइ) जारी किया। जिसमें राजस्थान को 1+ ग्रेडिंग हासिल की। 

वहीं इस बार पंजाब, तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार, केरल ने सर्वोच्च 1++ ग्रेडिंग हासिल की। इसके साथ ही मध्य- प्रदेश को III , जबकि छत्तीसगढ़ को IV ग्रेड मिली है। 

स्कूली शिक्षा में बेहतर परिणाम के मकसद से 70 पैरामीटर के आधार पर यह ग्रेडिंग जारी होती है। इनमें स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं आदि शामिल है। इंडेक्स से स्कूलों की कमियों की कमियों की जानकारी मिलती है। और उन्हें दूर करने के प्रयास किए जाते है। ज्यादातर राज्यों ने पिछली बार के मुकाबले इस बार अपनी ग्रेडिंग सुधारी है। राजस्थान, पंजाब, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, अंडमान-निकोबार में यह सुधार में यह सुधार 20 फीसदी तक है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal