राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27-28 फ़रवरी को


राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27-28 फ़रवरी को

उदयपुर में 55 केन्द्रों पर तीन पारियों में होगी परीक्षा

 
Exam

उदयपुर 22 फरवरी 2025 । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी को होगा। उदयपुर में 55 केन्द्रों पर तीन पारियों में यह परीक्षा आयोजित होगी। 

परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने परीक्षा के सुचारू आयोजन को लेकर विभिन्न प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये। साथ ही परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्ध ढंग से आयोजित कराने के निर्देश दिए है।

ज़िला कलक्टर ने बताया कि 27 फरवरी को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी इसमें 18 हजार 280 अभ्यर्थी भाग लेंगे। द्वितीय पारी में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 152 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 

अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 268 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal