राजस्थान अनसंग स्टार्स अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत


राजस्थान अनसंग स्टार्स अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत

1400 ड्रॉपआउट बेटियों के लिए शुरू किया गया अभियान 
 
rajasthan unsung stars

उदयपुर 8 नवंबर 2021 । राजस्थान अनसंग स्टार्स अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत भाग्यश्री सैनी व टीम के द्वारा 1400 ड्रॉपआउट बेटियों के लिए उदयपुर संभाग के डॉ अनुष्का लॉ कॉलेज से ब्रोशर विमोचन व संवाद कार्यक्रम के साथ की गयी।

भाग्यश्री सैनी ने बताया कि राजस्थान अनसंग स्टार्स अभियान की शुरुआत वर्ष 2021 में  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वुमन एंड चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट भाग्यश्री सैनी द्वारा ड्रॉपआउट बेटियों लिए की गई, जो बेटियां सालों पहले जीवन की विपरीत परिस्थितियों के कारण अपनी पढ़ाई को छोड़ चुकी थी और सालों बाद फिर से हिम्मत कर पायी हैं, जीवन की मुख्यधारा में सम्मिलित होने के लिए।

अभियान के प्रथम चरण में 723 बेटियां थी, ये सभी बेटियां (प्रथम संस्था) के सेकंड चांस प्रोग्राम के तहत अध्ययनरत हैं। ये सभी बेटियां डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर तथा जालौर, अजमेर, जयपुर की ड्रॉपआउट बेटियां हैं।

इस बार अभियान के द्वितीय चरण में 1400 बेटियों को शामिल किया गया है। जिसका मुख्य लक्ष्य बेटियों को जनजागरूकता, पुलिस संवाद, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आहार तथा अधिकारों की जानकारी उपलब्ध करवाना हैं। अभियान के ब्रोशर का विमोचन डॉ.अनुष्का ला कॉलेज के डायरेक्टर डॉ एस.एस सुराणा व आरएनटी प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल  व अनसंग स्टार्स की टीम द्वारा किया गया  

कार्यक्रम मे अभियान की संस्थापक भाग्यश्री सैनी, संयोजक स्वप्निल कुलश्रेष्ठ श्स्वाभाविकश्, स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. पूनम सैनी, डॉ इंदु सैनी, डॉ निशांत ओझा व साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी द्वारा संवाद किया गया व राजीव सुराणा व समस्त कॉलेज स्टाफ व लॉ के छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal