राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री परीक्षा बुधवार को जिले के 129 सेंटर पर हुई। सुबह 10 बजे से 1 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थीयों का कहना था कि परीक्षा में करंट सामान्य ज्ञान, भूगोल व सरकारी योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे गए। प्रश्न पत्र मध्यम दर्जे का था। जो ना तो बहुत कठिन था न ही बहुत सरल। कुछ प्रश्न उलझाने वाले रहे।
बंद रहा इंटरनेट
आरएएस परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रही। इस दौरान लीज लाइन को छोड़कर समस्त प्रकार की इंटरनेट सेवा बंद रही। जबकि दोपहर 1 बजे बाद प्रदेश के शहरों में इंटरनेट सेवा बहाल हुई।
बसों में रही भीड़
उदयपुर शहर में परीक्षा के 129 केंद्र होने की वजह से शहर में सुबह से ही अभ्यर्थियों की चहल कदमी शुरु हो गई। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों ने सुबह से पहुंचना शुरु कर दिया। ऐसे में रोडवेज बस डिपो पर सुबह से अभ्यर्थियों की भीड़ नज़र आई। RAS भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी प्रदेशभर में रोडवेज बसों में 4 दिन तक फ्री में सफर कर सकेंगे। इसके तहत अभ्यर्थी 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। राजस्थान रोडवेज से जारी आदेशों के मुताबिक परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और पेपर खत्म होने के एक दिन खत्म होने के अगले दिन तक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal