Recruitments: राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय उदयपुर के रिक्त पदों पर होगी भर्ती


Recruitments: राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय उदयपुर के रिक्त पदों पर होगी भर्ती 

प्रधानाध्यापिका, वरिष्ठ/कनिष्ठ सहायक, विषय हिन्दी, गणित तथा उर्दू की अध्यापिका तथा छात्रावास अधीक्षक प्रत्येक के एक-एक रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित 

 
job available

राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय उदयपुर में विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित एवं ऑनलाईन साक्षात्कार आयोजित।

उदयपुर 7 दिसंबर 2021।  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हेमलता कांकरिया ने अवगत कराया कि राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय उदयपुर हेतु प्रधानाध्यापिका, वरिष्ठ/कनिष्ठ सहायक, विषय हिन्दी, गणित तथा उर्दू की अध्यापिका तथा छात्रावास अधीक्षक प्रत्येक के एक-एक रिक्त पद पर प्रतिनियुक्ति बाबत् राजकीय सेवारत महिला कार्मिकों से दिनांक 08.12.2021 को अपरान्ह 2.00 बजे तक आवेदन मय आवश्यक दस्तावेज सहित इस कार्यालय में जमा कराने बाबत् आमंत्रित हैं। 

अभ्यर्थी इस हेतु आवेदन पत्र इस कार्यालय (अल्पसंख्यक मामलात विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर, उदयपुर) से प्राप्त कर सकते है अथवा आवेदन पत्र http://minority.rajasthan.gov.in  की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इन रिक्त पदों को तत्काल भरने के र्लिए ज़ूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन  साक्षात्कार दिनांक 09.12.2021 को प्रातः 12 बजे से अल्पसंख्यक मामलात विभाग, उदयपुर में आयोजित किये जायेगें। 

समस्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा कराते समय एवं साक्षात्कार के समय भी मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित होवें। यदि किसी राज्य कार्मिक की सेवानिवृति अवधि 4 वर्ष से कम है तो वे शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र नहीं हैं। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal