26 सितंबर को आयोजित की जाएगी REET परीक्षा

26 सितंबर को आयोजित की जाएगी REET परीक्षा

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके 26 सिंतबर से REET परीक्षा करवाने की घोषणा की है

 
reet

21 जून से 5 जुलाई तक EWS अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाएंगे

प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी लंबे समय से REET  परीक्षा इंतजार कर रहे है। राजस्थान सरकार ने REET  परीक्षा की नई ताऱीख का ऐलान कर दिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके 26 सिंतबर से REET परीक्षा करवाने की घोषणा की है। 21 जून से 5 जुलाई तक EWS अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाएंगे। 

EWS अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने के फैसले के बाद उन्हें इसी परीक्षा में आवेदन का मौका देने के लिए ही 20 जून को प्रस्तावित REET परीक्षा को टाला गया था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही नई विज्ञप्ति जारी करेगा। 

आपको बता दे कि प्रदेश में दो बार REET परीक्षा स्थगित हो चुकी है। REET की परीक्षा पहले 25 अप्रैल को थी, लेकिन उस दिन महावीर जयंती के कारण इसे स्थगित कर दिया और 20 जून को कराने का फैसला किया। बाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए REET परीक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया था। अब कोरोना के मामले कम होते ही 26 सिंतबर को परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal