25 अप्रैल को ही होगी रीट की परीक्षा-राजस्थान माध्यमिक बोर्ड अध्यक्ष


25 अप्रैल को ही होगी रीट की परीक्षा-राजस्थान माध्यमिक बोर्ड अध्यक्ष

बोर्ड द्वारा रीट की तैयारियां जारी हैं, जल्द ही परीक्षा केंद्र फाइनल कर दिए जाएंगे

 
25 अप्रैल को ही होगी रीट की परीक्षा-राजस्थान माध्यमिक बोर्ड अध्यक्ष

परीक्षा में 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेजन किए 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(REET) की तारीख को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डी.पी. जारोली ने साफ कह दिया है कि REET की परीक्षा 25 अप्रैल को ही ली जाएगी। बोर्ड द्वारा रीट की तैयारियां जारी हैं, जल्द ही परीक्षा केंद्र फाइनल कर दिए जाएंगे। आपको बता दे कि रीट की परीक्षा को लेकर तारीख बदलने की मांग की जा रही है। कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी तारीख बदलने के लिए कहा था क्योंकि 25 अप्रैल को महावीर जंयती है।

और रीट की परीक्षा को लेकर अफवाहें चल रही है। इसी बात को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डी.पी. जारोली ने कहा है कि 25 अप्रैल को तय कार्यक्रम पर ही रीट का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले और बाद में कोई भी संडे परीक्षा के लिए खाली नहीं है। हर संडे को विभिन्न भर्ती की एजेंसियों की परीक्षाएं आयोजित हो रही है।

जबकि मई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं आयोजित होंगी । इधर जून में भी रीट के लिए कोई संडे खाली नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में बोर्ड के पास रीट का आयोजन 25 अप्रैल को कराने के अलावा कोई उपाय नहीं है। वहीं इस परीक्षा के लिए इसमें 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है। परीक्षा 25 अप्रैल को दो पारियों में होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal