RTU कुलपति ने GITS में इन्जिनियरिंग शिक्षा के बढ़ते आयामों पर किया विचार विमर्श


RTU कुलपति ने GITS में इन्जिनियरिंग शिक्षा के बढ़ते आयामों पर किया विचार विमर्श

यह कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मक और नवाचारी क्षमताओं को विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया हैं

 
GITS

उदयपुर 2 जुलाई 2024। गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर (GITS), में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने गिट्स के छात्रों व शिक्षकों से इन्जिनियरिंग शिक्षा के बढ़ते आयामों पर विचार विमर्श किया।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि तकनीकी प्रगति के साथ-साथ शिक्षकों को भी अपने ज्ञान को अपग्रेड करने की आवश्यकता हैं। आज का युग तकनीकी बदलाव का युग हैं। हमें इस बदलाव में कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। तकनीकी के बदलते इस दौर में गिट्स ने अपने संरचित पाठ्यक्रमों में गिट्स ने स्टुडेंट रेडी, ए.आई. रेडी जैसे अनुठे कार्यक्रमों की शुरूआत की हैं। 

यह कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मक और नवाचारी क्षमताओं को विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया हैं ताकि वे वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए सरल समाधान तैयार कर सके। इसी को देखते हुए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के सिंह ने गिट्स के छात्र छात्राओं व शिक्षकों को इन्जिनियरिंग शिक्षा के बढ़ते आयामों पर विचार विमर्श के लिए चयनित किया।

श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक को भी अपने ज्ञान व कौशल में नवीनीकरण करते रहने की जरूरत हैं। समय के साथ इन्जिनियरिंग के बहुआयामी होने के कारण मेजर और माइनर ब्रान्च की व्यवस्था शुरू करने पर विचार हो रहा है। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न ब्रान्च का ज्ञान आसानी से हो जायेगा। एन.पी.टी.ई.एल. के पाठ्यक्रम को छात्र और शिक्षक दोनों को करना चाहिए, ये पाठ्यक्रम नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में मदद
करते हैं।

धन्यवाद ज्ञापन मैकेनिकल इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक पालीवाल द्वारा किया गया । इस शिक्षा उपयोगी चर्चा में वित्त नियंत्रक बी.एल.जांगिड सहित पूरा गीतांजली परिवार उपस्थित था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal