संगम विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का समापन


संगम विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम  का समापन

पाँच दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य "ज्ञान, कौशल का उन्नयन और अवसर प्रदान करने का इरादा

 
sangam university

एफडीपी कार्यक्रम में लगभग 90 फैकल्टी ने ऑनलाइन ऑफलाइन मोड में भाग लिया

भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आई.क्यू. ए. सी) विभाग के तत्वावधान में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया।
 

आइ .क्यू.ए.सी की निदेशक प्रोफ़ेसर प्रीती मेहता ने बताया कि इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य "ज्ञान, कौशल का उन्नयन और अवसर प्रदान करने का इरादा है " आगे प्रोफ़ेसर मेहता ने बताया कि समापन सत्र में मंच पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर राजीव मेहता ,ऑन लाइन मोड पर  प्रोफेसर वासुदेव मल्होत्रा तथा विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। 

समापन कार्यक्रम का असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.ज्योति दशोरा ने स्वागत उद्बोधन से किया गया। ततपश्चात जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट के प्रोफेसर वासुदेव मल्होत्रा " इन्नोवेटिव टीचिंग लर्निंग पैडॉलॉजी इन हायर एजुकेशन" विषय पर अपना उद्बोधन दिया । 
 

आइक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर प्रीति मेहता ने पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में बताया जिसमे हार्टफुलनेस ए पाथ टू हेल्थ पीस एंड हैप्पीनेस नामक विषय पर, हार्टफुलनेस की ट्रेनर संगीता बंसल, यूजीसी ए.पी.आई रेगुलेशन तथा इक्यू और आईक्यू, इंपैक्ट ऑफ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर संगम विश्वविद्यालय कुलपति करुणेश सक्सेना, महेश जोशी द्वारा ऑनलाइन पाठ्यक्रम को विकसित और प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए ऑडियो विजुअल तकनीक का प्रशिक्षण, "ओवरव्यू ऑन लर्निंग आउटकम करिकुलम फ्रेमवर्क" विषय पर प्रोफेसर रघुवीर सिंह वाइस चांसलर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (उत्तर-प्रदेश)  अंत में वैलिडिक्टरी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी फैकल्टी को सर्टिफिकेट दिया गया।  एफडीपी कार्यक्रम में लगभग 90 फैकल्टी ने ऑनलाइन ऑफलाइन मोड में भाग लिया। समापन सत्र का संचालन डॉ. निधि भटनागर ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub