भविष्य की योजना, जुनून के साथ होनी चाहिए - Prof Mukhopadhyay IIM Udaipur


भविष्य की योजना, जुनून के साथ होनी चाहिए - Prof Mukhopadhyay IIM Udaipur

संगम विश्वविद्यालय में आईआईएम उदयपुर के प्रोफेसर सब्यसाची मुखोपाध्याय को ऑनलाइन आमंत्रित कर उनका एक्सपर्ट लेक्चर रखा गया

 
IIMU

प्रोफेसर ने प्रबंधन के छात्रों को डेटा साइंस एवं डेटा एनालिटिक्स विषय पर अपनी जानकारी साझा की

भीलवाड़ा स्थित संगम विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा एक्सपर्ट लेक्चर के तौर पर आईआईएम उदयपुर के प्रोफेसर सब्यसाची मुखोपाध्याय को ऑनलाइन आमंत्रित कर उनका एक्सपर्ट लेक्चर रखा गया, जहां उन्होंने प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों को सम्बोन्धित किया।

आईआईएम प्रोफेसर ने प्रबंधन के छात्रों को डेटा साइंस एवं डेटा एनालिटिक्स विषय पर अपनी जानकारी साझा की। उन्होने प्रबंधन के क्षेत्र में डेटा साइंस के महत्व एवं इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया । इसी के साथ उन्होंने अपने जर्मनी के तीन वर्ष के शैक्षणिक प्रवास के अनुभव भी साझा किए। विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया । इस मौके पर प्रबंधन विभाग के सभी व्याख्याता उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की शुरुआत विधि विधान के साथ कुलपति प्रोफ़ेसर करुणेश सक्सेना तथा रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर राजीव मेहता के गरिमामयी उपस्थिति साथ किया गया।  सेशन अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रबंधन विभाग के डीन एवं प्रोफेसर विभोर पालीवाल ने बताया कि प्रबंधन विभाग समय-समय पर हिंदुस्तान के जाने-माने विश्वविद्यालयों से एक्सपर्ट लेक्चर करवाते रहते हैं और इसी श्रृंखला में आइ.आइ.एम के प्रोफेसर सब्यसाची मुखोपाध्याय का उद्बोधन के अंतर्गत विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन सेशन रखा गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal