geetanjali-udaipurtimes

नवबंर में चरणबद्ध तरीके से खुल सकते है स्कूल

स्कूलों को 3 चरणों में खोलने का विचार किया जा रहा है।

 | 
पहले चरण में 10th और 12th क्लासेज को 2 नवंबर से खोलने का सोचा जा रहा है वही दूसरे चरण 6th से 11th को 11 दिसंबर से खोला जा सकता है। और 1st से 5th को 1 जनवरी खोला जा सकता है। 

कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए अनलॉक 5 से लगातार स्कूलों को खोलने के लिए राज्य सरकार लागातार कोशिश कर रही है। वहीँ इसके लिए उच्च स्तर पर चर्चा जारी है जिसका निर्णय सीएम स्तर पर लिया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि स्कूलों को 3 चरणों में खोलने का विचार किया जा रहा है। पहले चरण में 10th और 12th क्लासेज को 2 नवंबर से खोलने का सोचा जा रहा है वही दूसरे चरण 6th से 11th को 11 दिसंबर से खोला जा सकता है। और 1st से 5th को 1 जनवरी खोला जा सकता है। 

कोरोना के खतरे को देखते हुए गहलोत केबिनेट ने सुझाव दिया है कि स्कूल को 31 अक्टूबर के बाद ही खोला जाएं। हालांकि इसे लेकर फैसला कमेटी को करना है। जहां राज्य सरकार स्कूल खोलने का सोच रही है वही अभिभावक इस निर्णय को लेकर पक्ष में नही है कि कोरोना जैसे संकट में बच्चों को स्कूल भेजा जाए। 

Article by Alfiya Khan

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal