उदयपुर के सैफी स्कूल में तीन दिवसीय विज्ञान मेले में अद्भुत प्रस्तुतियां


उदयपुर के सैफी स्कूल में तीन दिवसीय विज्ञान मेले में अद्भुत प्रस्तुतियां

छात्र और छात्राओं द्वारा विभिन्न केटेगरी में वर्किंग मॉडल बनाकर विज्ञान की समग्र समझ को उजागर किया
 
Saifee School Udaipur Science Exhibition in Udaipur AI Robotics, Smart City, Water Harvesting, Magnetism, Electronics

दिल्ली गेट स्थित सैफी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 - 17 दिसंबर तक तीन दिवसायी विज्ञान मेला लगा।

15 दसंबर को उदयपुर के आमिल शैख़ अली अज़गर भाई कोठावाला ने इस मेले का उद्धघाटन किया। स्कूल के 10-16 वर्ष की आयु के छात्र और छात्राओं द्वारा विभिन्न केटेगरी में वर्किंग मॉडल बनाकर विज्ञान की समग्र समझ को उजागर किया।

Saifee School Udaipur Science Exhibition in Udaipur AI Robotics, Smart City, Water Harvesting, Magnetism, Electronics

सोलर सिस्टम (Solar Street Lights), पानी बचाओ (Water Harvesting), स्मार्ट सिटी, AI रोबोटिक्स, मैग्नेटिस्म और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से जुड़े मॉडल बताए गए। साथ ही, बहुत रोचक तरीके से विज्ञान और गणित  का सम्बन्ध बताया गया।

Saifee School Udaipur Science Exhibition in Udaipur AI Robotics, Smart City, Water Harvesting, Magnetism, Electronics

कुरान में विज्ञान और कुदरत को किस तरह जोड़ा गया है, इसकी जानकारी भी बच्चो ने बहुत ही रोचक तरीके से बताई। समाज के लोग और अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने इसका फायदा उठाया।

Saifee School Udaipur Science Exhibition in Udaipur AI Robotics, Smart City, Water Harvesting, Magnetism, Electronics

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal