उदयपुर, 28 अक्टूबर 2024। गुरुकुल डिफेंस एकेडमी में तीन दिवसीय ट्रायल कैम्प का समापन रविवार को हुआ। कैम्प में रक्षा सेवाओं में जाने के इच्छुक युवक-युवतियों ने खासा उत्साह दिखाया। मेवाड़, वागड़, मेवल और गोडवाड़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे।
एकडेमी निदेशक दिनेश माली ने बताया कि कर्नल रजत त्यागी, सूबेदार जेपी त्यागी, काउंसलर डॉ रजनी त्यागी, सूबेदार भंवर सिंह, नरसिंह सिंह, बीएसएफ के सुनील सिंह कैम्प ने पहुंचे युवक युवतियों की ट्रायल ली।
ट्रायल में 25 अक्टूबर को 28, 26 को 38 तथा अंतिम दिन रविवार को 114 युवक-युवतियों ने भाग लिया। अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप व अन्य आवश्यक गतिविधियां करवाई गई एवं सभी का मेडिकल चेकअप किया गया। कुल 180 अभ्यर्थियों में से 9 अभ्यर्थी ट्रायल में फेल हुए बाकी 171 योग्य का चयन किया गया। उक्त अभ्यर्थियों की विधिवत मार्गदर्शन ट्रेनिंग 18 नवम्बर से प्रारंभ होगी।
इससे पूर्व 8 से 17 नवंबर तक बुधल, लालपुर स्थित गुरूकुल परिसर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी। ट्रेनिंग में भारतीय सेना, अग्नि वीर, अर्ध सैनिक बल, भारतीय पुलिस और राजस्थान पुलिस को लेकर शारीरिक ओर मेडिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग प्राप्तकर्ता अभ्यर्थियों को भर्ती निकलने पर गुरुकुल डिफेंस अकादमी द्वारा निशुल्क फॉर्म भरवा जाएंगे, तत्पश्चात उन्हें लिखित परीक्षा की अलग से दो माह की तैयारी करवाई जाएगी। ट्रायल कैंप का समापन समाज सेवी हरि सिंह चौहान के आतिथ्य में हुआ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal