कॉमन सेन्स विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन


कॉमन सेन्स विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन

 
sangam University, Bhilwara, National Seminar on Common Sense

भीलवाड़ा के स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में कॉमन सेन्स (Common Sense - व्यावहारिक बुद्धि) विषय पर, दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो.अल्पना कटेजा, वाइस चांसलर, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर एवं अध्यक्ष प्रो. सुनीता मिश्रा, वाइस चांसलर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर की उपस्थिति में हुआ।

sangam University, Bhilwara, National Seminar on Common Sense

प्रो.अल्पना कटेजा, वाइस चांसलर, राजस्थान विश्वविद्यालय ने जीवन में कॉमन सेंस की महत्ता को साझा किया, तथा भविष्य में राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर के साथ भी संगम विश्वविद्यालय की नेशनल सेमिनार करने की बात कही। अध्यक्षा कर रही प्रो. सुनीता मिश्रा, वाइस चांसलर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, ने कॉमन सेंस पर इस तरह का पहली बार सेमिनार आयोजित होने पर विश्वविद्यालय को बधाई दी। कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने पहली बार दोनो विश्वविद्यालय की महिला कुलपति को संगम विश्वविद्यालय आने पर आभार जताया।सेमिनार के प्रथम दिन कुल तीन सत्रों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रो. सुरेन्द्र कुमार कटारिया द्वारा अपने जीवन के अनुभवों को आधार बनाते हुए कॉमन सेन्स विषय को अत्यंत सहजता और सरलता द्वारा प्रस्तुत किया गया। द्वितीय सत्र में प्रो. अरविन्द महला एवं प्रो. राजेन्द्र मिश्रा ने कॉमन सेन्स के मनोसामाजिक पहलुओं पर अपने आख्यान प्रस्तुत किए। तृतीय सत्र में दिल्ली की मनोचिकित्सा विशेषज्ञ प्रियंवदा श्रीवास्तव द्वारा कॉमन

sangam University, Bhilwara, National Seminar on Common Sense

सेन्स के प्रयोग से चरित्र निर्माण पर अपना आख्यान प्रस्तुत किया। सेमिनार में प्रो. रश्मि सक्सेना, प्रो. सीआर सुथार एवं प्रो. अरविन्द महला का सम्मान संगम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. करुणेश सक्सेना, प्रो वाइस चांसलर प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही एवं रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता द्वारा किया गया। सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों से भाग ले रहे प्रतिभागियों द्वारा हाइब्रिड मोड में अपने-अपने शोधपत्र का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में आईक्यूएसी हैड प्रो. प्रीति मेहता ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार  जताया।

sangam University, Bhilwara, National Seminar on Common Sense

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal