उदयपुर 2 जून 2025। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली की पीएचडी छात्रा स्नेहराज गौड़ को फ्रांस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में युवा शोधकर्ता पुरस्कार (Young Researcher Award) से सम्मानित किया गया है। यह गौरव उन्हें यूरोपियन मैटेरियल रिसर्च सोसाइटी द्वारा 26 से 30 मई, 2025 के बीच आयोजित 2025 स्प्रिंग मीटिंग के दौरान मिला। यह आयोजन स्ट्रासबर्ग कन्वेंशन सेंटर में हुआ था।
उदयपुर निवासी स्नेहराज गौड़, भगवत सिंह गौड़ और मिथिलेश कुमारी की पुत्री हैं। वे पिछले पांच वर्षों से स्वास्थ्य देखभाल अनुप्रयोगों के लिए उन्नत सेंसरों के विकास पर शोध कर रही हैं। उनके इस शोध कार्य का मार्गदर्शन प्रोफेसर रितु गुप्ता द्वारा किया गया है।
इस सम्मेलन में दुनिया भर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। स्नेहराज के नवाचारी शोध को वैश्विक मंच पर सराहना मिली और इसे स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम माना गया।
इस सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया में स्नेहराज गौड़ ने कहा, "यह पुरस्कार मेरे गुरु प्रोफेसर रितु गुप्ता, मेरे संस्थान IIT दिल्ली, और मेरे परिवार के सहयोग के बिना संभव नहीं था। मेरा उद्देश्य है कि मेरा शोध समाज के उपयोग में आए और स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी क्रांति ला सके। मैं अपने दादा वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह जी गौड़ की प्रेरणा से समाज के लिए कुछ सार्थक योगदान देने का प्रयास कर रही हूँ।"
स्नेहराज की यह उपलब्धि उदयपुर और पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है। स्थानीय शैक्षिक संस्थानों और युवाओं के लिए यह सफलता एक प्रेरणा का स्रोत है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal