स्टेट लेवल अबेकस प्रतियोगिता में उदयपुर का बेहतरिन प्रदर्शन

स्टेट लेवल अबेकस प्रतियोगिता में उदयपुर का बेहतरिन प्रदर्शन

एसआईपी अबेकस उदयपुर के 68 विद्यार्थियों ने जीते अवार्ड

 
abacus

सिप अबेकस की ओर से स्टेट लेवल अबेकस प्रतियोगिता बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग अलग शहरों से 1200 बच्चों ने भाग लिया। सिप एकेडमी उदयपुर की डायरेक्टर डॉ राधिका सेठिया ने बताया की 11 मिनट में 240 से अधिक सवालों को हल करके बच्चों ने अपनी हाई स्पीड अर्थमेटिक स्किल्स व एकाग्रता का परिचय दिया ।

इस प्रतियोगिता में उदयपुर के कुल 68 बच्चों ने अलग अलग लेवल पर अवार्ड जीते. 

लेवल 1 पर हर्षवर्धिनी राठौड़ एवं ग्रैंड मास्टर लेवल पर भूमिका अम्बावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट चैंपियनशिप जीती एवं इन्हें 1000 रुपये का नक़द पुरस्कार मिला । आयत बजाज, पवित्र जैन, गर्वित कंठIलिया, किनिशा श्रीमाली, शारव जैन, साहना त्रिवेदी, युक्ति धबाई, पंशुल सोनी, समरीन कर्दम, तन्वी जैन, आदित्य प्रताप एवं सिद्धार्थ मीना को फर्स्ट रनर अप का अवार्ड मिला ।

जोयी सेठिया, दीवित गलूण्डिया, जयदीप नागदा, ख़ुशबू थडानी, धवल बोकड़िया, चार्वी पांचाल, रेयांशी वर्डिया, किशिका श्रीमाली, अरहंत लोढ़ा, ख्याति तिवारी, अब्बास हुसैन, नक़्श जैन, हेनिल साल्वी, दुर्गा शेट्टी, प्रेक्षा धन्नावत, आध्या माहेश्वरी, रेणु वर्मा, राघव माहेश्वरी एवं आदित्य रॉय ने सेकंड रनर अप के अवार्ड जीते । 

28 विद्यार्थियों ने थर्ड रनर अप अवार्ड जीता और उदयपुर के कुल 125 विद्यार्थियों को परफॉरमेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। सबसे ज्यादा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उदयपुर सेंटर को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गयी एवं मोनिका बोलिया को चैंपियन गुरु का अवार्ड मिला। इस दौरान 105 बच्चों को कोर्स पूर्ण करने पर ग्रैंड मास्टर्स की उपाधि से सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal