IIM उदयपुर के 2 स्टूडेंट्स को हैकथॉन में प्रथम पुरस्कार हासिल


IIM उदयपुर के 2 स्टूडेंट्स को हैकथॉन में प्रथम पुरस्कार हासिल 

इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 4 हज़ार से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए शामिल 

 
IIMU

उदयपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) उदयपुर के दो स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल सर्कुलर सप्लाई चैन नेटवर्क (सीएससीएन) हैकथॉन में पहला पुरस्कार हासिल किया हैं। यह प्रतियोगिता अक्टूबर में आयोजित हुई थी जिसमें 4 हज़ार से अधिक स्टूडेंट शामिल हुए थे। 

इस प्रतियोगिता में वेंडर और सप्लायर्स की समस्या और समाधान के लिए प्रजेंटेशन दिए गए। इसमें आईआईएमयू के उदयवीर सिंह और ईशा राठौड़ ने संयुक्त रुप से पहला पुरस्कार जीत उदयपुर का नाम रोशन किया। उदयवीर और ईशा को 2000 डॉलर यानी 1.65 लाख रुपए नकद के पुरस्कार से नवाज़ा गया। दोनों स्टूडेंट चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और आईआईएमयू में 2 वर्षीय एमबीए कोर्स कर रहे हैं। उदयवीर सिंह सहित चार स्टूडेंट्स की टीम ने 6 माह पहले भी 8 हज़ार डॉलर यानी 6.50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार जीता था। उदयवीर के अलावा इस टीम में यदु कृष्णन, सुहेल खाल और साई शंकर शामिल थे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal