ऑफलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह करने वाला सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहला शैक्षणिक संस्थान


ऑफलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह करने वाला सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहला शैक्षणिक संस्थान

 
ऑफलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह करने वाला सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहला शैक्षणिक संस्थान
  • 96 गोल्ड मैडल विजाताओ में से केवल 51 मैडल विनर ने ही ऑफलाइन मोड में आना स्वीकारा है
  • पीएचडी डिग्री धारियों को  ऑनलाइन मोड से  डिग्री दी जाएगी
  • 8 चांसलर मेडल और 8 स्पॉन्सर मेडल शामिल

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह आज मंगलवार 22 दिसंबर को विवेकानंद ऑडिटोरियम में 12:15PM को शुरू होगा। ऑफलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह करने वाला सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहला शैक्षणिक संस्थान है। इसमे राज्यपाल एवं कुलाधिपति,उच्च शिक्षा मंत्री एवम मुख्य वक्ता ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने बताया कि मंगलवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी एवम मुख्य वक्ता रक्षा मंत्रालय में  ब्रह्मोस परियोजना के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार मिश्रा ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। कुलपति सहित एकेडमिक कौंसिल के सदस्य विवेकानंद सभागार में उपस्थित रहेंगे। ऑफलाइन मोड में  केवल 51 गोल्ड मेडल  प्राप्त करने वालों को ही आमंत्रित किया गया है। पीएचडी डिग्री धारियों को  ऑनलाइन मोड से  डिग्री दी जाएगी।

पिछले वर्ष सर्वोच्च अंक प्राप्त कर 96 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल की सूची में अपना नाम दर्ज किया, लेकिन दीक्षांत समारोह में  उपस्थित होकर गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए केवल 51 लोगों ने आवेदन किया। इन 51 विद्यार्थियों को राज्यपाल की ऑनलाइन उपस्थिति में सभागार में कुलपति प्रो सिंह गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। इनमें 8 चांसलर मेडल और 8 स्पॉन्सर मेडल शामिल है। इन सभी को सुबह 9 बजे पर्यावरण विज्ञान विभाग में आकर अपना पंजीयन करवाना होगा।

91 पीएचडी विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके तहत  जब  संकाय अध्यक्ष संबंधित विद्यार्थी का नाम  पुकारेंगे उस समय स्क्रीन पर विद्यार्थी का फोटो एवं डिग्री  दिखाई पड़ेगी। इस ऑनलाइन प्रक्रिया में  विश्वविद्यालय के तमाम विद्यार्थी एवं उनके परिजन पूरे कार्यक्रम को जीवंत प्रसारण देख सकेंगे। 

पूर्वाभ्यास-  दीक्षांत समारोह की पूरी प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की उपस्थिति में सोमवार को दोपहर में विवेकानंद सभागार में किया गया इसमें प्रोसेशन से लेकर तकनीकी पक्ष तक सारी बातों को बारीकी से जांचा गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal