geetanjali-udaipurtimes

टर्मिनेट करने पर स्कूल गेट पर धरने पर बैठे अध्यापक

सेंट ग्रिगोरियस स्कूल ने दो शिक्षकों को किया टर्मिनेट 
 
 | 

उदयपुर 10 दिसंबर 2025। सेंट ग्रिगोरियस स्कूल से बड़ा मामला सामने आया है, जहां दो वरिष्ठ शिक्षकों को बिना किसी ठोस कारण के टर्मिनेट कर दिया गया। अंग्रेजी शिक्षिका अनिता कुरिन, जो 30 वर्षों से स्कूल में कार्यरत हैं, और 22 साल से पढ़ा रहे संजु अरिश को अचानक सेवा से हटा दिया गया। दोनों शिक्षक स्कूल गेट पर ही धरने पर बैठ गए हैं और प्रबंधन पर मनमानी करने तथा वरिष्ठ और अधिक वेतन वाले शिक्षकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

उदयपुर के सेंट ग्रिगोरियस स्कूल प्रबंधन ने दो अनुभवी शिक्षकों अनिता कुरिन और संजु अरिश को अचानक टर्मिनेट कर दिया। टर्मिनेट किये गये शिक्षको का आरोप है कि स्कूल के नए मैनेजर ने बिना किसी ठोस कारण बताए दोनों को सेवा से हटा दिया, जिसके बाद शिक्षक सीधे स्कूल गेट पर ही धरने पर बैठ गए। 

अंग्रेजी विषय की शिक्षिका अनिता कुरिन पिछले लगभग 30 साल से स्कूल में सेवाएँ दे रही थीं और उनकी रिटायरमेंट में सिर्फ 2 से 3 साल ही बचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि न सिर्फ उनके परिणाम अच्छे रहे हैं, बल्कि उनकी पूरी सेवा अवधि में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं हुई। इसके बावजूद उन्हें अचानक हटा दिया गया, जो उनके अनुसार पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। अनिता का कहना है कि लंबे समय तक स्कूल को देने के बावजूद उन्हें सम्मान के बजाय अचानक बाहर का रास्ता दिखाना बेहद तकलीफदेह है। 

दूसरी ओर, 22 वर्षों से स्कूल में पढ़ा रहे संजु अरिश ने बताया कि छुट्टी के बाद स्कूल गेट के बाहर दो छात्रों में झगड़ा हो गया था। इसी घटना को आधार बनाकर उन्हें त्वरित प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया गया। संजु का आरोप है कि न तो उनसे कोई स्पष्टीकरण मांगा गया और न ही पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की गई। उनका कहना है कि नौकरी खोने के साथ उनकी ग्रेज्युटी भी रुक सकती है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। 

दोनों शिक्षकों ने दावा किया कि स्कूल प्रशासन जानबूझकर पुराने और अधिक वेतन वाले शिक्षकों को निशाना बना रहा है। फिलहाल शिक्षक अपनी बहाली और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठे हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

#Udaipur #Rajasthan #UdaipurNews #RajasthanNews #EducationNews #StGregoriosSchool #TeacherProtest #UdaipurEducation #SchoolControversy #TeachersRights #BreakingNews #SeniorTeachers

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal