MLSU में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दो लाख डिग्रियां अपलोड


MLSU में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दो लाख डिग्रियां अपलोड

सभी विद्यार्थियों को डिग्रियां समय पर और सुरक्षित तरीके से होगी प्राप्त

 
MLSU में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दो लाख डिग्रियां अपलोड

MLSU बना प्रदेश का पहला राज्य जहां सभी डिग्रियां नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटर पर अपलोड

उदयपुर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रदेश का ऐसा पहला विश्वविद्यालय बन गया है जिसने अब तक की सभी डिग्रियां नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटर पर अपलोड कर दी है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी में 3 साल पहले विश्वविद्यालय ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस प्रकल्प पर नजर रखता है एवं इस तरह के कार्यों को बढ़ावा देता है।

विश्वविद्यालय में इस योजना के प्रभारी प्रो करुणेश सक्सेना के निर्देशन में 3 साल में अब तक स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी एवं अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख डिग्रियां एनडीएमएल पर अपलोड की है। पिछले कुछ अर्से से केंद्र सरकार ने डिजिलॉकर योजना की शुरुआत की। इसमें सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के साथ ही विद्यार्थियों के संबंधित एंपलॉयर द्वारा वेरिफिकेशन भी आसानी से हो जाता है।  नई व्यवस्था के तहत 22 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के तत्काल बाद पिछले एक वर्ष की सभी डिग्रियां डीजी लॉकर पर अपलोड कर दी जाएगी। ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा।

कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने प्रो सक्सेना एवं उनकी तकनीकी टीम को बधाई दी है एवं कहा है कि विद्यार्थियों को डिग्रियां समय पर और सुरक्षित तरीके से प्राप्त हो इस कार्य में हम सफल रहे हैं एवं भविष्य में भी इस तरह की योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता दिखाएंगे।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को आनंदम दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत एक साथ 171 वेबिनार आयोजित होंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय 155 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के नेतृत्व में यह दिवस मनाया जाएगा। विद्यार्थियों में सृजनात्मकता एवं जीवन मूल्यों का बोध विकसित हो इस उद्देश्य से व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण एवम सामाजिक समरसता,जागरूकता के मुद्दों पर यह वेबिनार की श्रंखला मोहनलाल सुखाड़िया, विश्वविद्यालय गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा एवं ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमे ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की ओर से होने वाले वेबिनार का उनके देश भर में चलने वाले छह हजार केंद्रों पर सीधा प्रसारण  होगा।  पिछले महीने नई शिक्षा नीति पर 155 वेबीनार आयोजित करके मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने केरल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal