ऑल इंडिया अकाउंटिंग कॉन्फ्रेंस एंड इंटरनेशनल सेमिनार 12-13 अक्टुबर को


ऑल इंडिया अकाउंटिंग कॉन्फ्रेंस एंड इंटरनेशनल सेमिनार 12-13 अक्टुबर को

900 से अधिक शिक्षाविद जुटेंगे उदयपुर में

 
Accounting Conference
राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े करेंगे उद्घाटन

उदयपुर 8 अक्टुबर 2025। भारतीय लेखांकन परिषद उदयपुर शाखा एवं राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 12-13 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ऑल इंडिया अकाउंटिंग कॉन्फ्रेंस एंड इंटरनेशनल सेमिनार को लेकर बुधवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय के सभागार में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। 

प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि डीम्ड विश्वविद्यालय की ओर से पहली आयोजित इस सेमीनार का शुभारंभ रविवार को प्रातः 10.30 बजे विद्यापीठ के स्कूल ऑफ़  एग्रीकल्चर डबोक के सभागार में मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, विशिष्ठ अतिथि राजस्थान सरकार में लेाक निर्माण, महिला एवं बाल विकास व बाल अधिकारिता राज्य मंत्री डाॅ. मंजू बाघमार करेंगी। मुख्य वक्ता प्रो. गौरव वल्लभ होंगे। अध्यक्षता गोविन्द गुरू जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाडा के कुलपति प्रो. के.एस. ठाकुर करेंगे। 

प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि दो दिवसीय सेमीनार मे देश विदेश के 900 से अधिक लेखांकन शिक्षाविद् भाग लेंगे। आने वाले प्रतिभागी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हेा इसके लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। शहर की विभिन्न होटलों में आवास की व्यवस्था की गई है। प्रतिवर्ष भारतीय लेखांकन परिषद के अंतर्गत इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष राजस्थान विद्यापीठ में आयोजित करने का अवसर मिला है।

आयोजन सचिव एवं भारतीय लेखांकन परिषद् के सचिव प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि प्रतिनिधियों का शनिवार से आना शुरू हो जायेगा। प्रतिदिन पांच तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जायेगा जिसमें पत्रों का वाचन किया जायेगा। श्रेष्ठ पत्रों को सम्मानित किया जायेगा। कांफ्रेंस में आर्टिफीसियल इंटीलिजेंस इन एकाउंटिंग, अर्निंग मैनेजमेंट, इंटरनेशनल टैक्सेशन आदि विषयों पर देश-विदेश के सैकड़ों शिक्षाविद चर्चा करने हेतु जुटेंगे।

बैठक में परीक्षा नियंत्रक डाॅ. पारस जैन, डॉ. शिल्पा लोढ़ा, डाॅ. अभय कुमार जारौली, प्रो.आईजे माथुर, डाॅ. युवराज सिंह राठौड, डाॅ. बलिदान जैन, डाॅ.अमी राठौड, डाॅ. सुनिता मुर्डिया, डाॅ. रचना राठौड, डाॅ. अजिता रानी, डाॅ. नवीन विश्नोई, डाॅ. नवल सिंह राजपुत, डाॅ. शाहिद कुरैशी, डाॅ. दिनेश श्रीमाली, डाॅ. प्रदीप शक्तावत, डाॅ. पंकज रावल, कृष्णकांत कुमावत, डाॅ. ललित श्रीमाली, डाॅ. नरदेव सिंह, डाॅ. मधु मुर्डिया, डा. शीतल चुग, डाॅ. हिम्मत सिंह चुण्डावत, डाॅ. जयसिंह जोधा, डाॅ. रोहित कुमावत, डाॅ. हरीश मेनारिया, डाॅ. सौरभ सिंह, डाॅ. पंकज, डाॅ. नारायण सिंह राव, डाॅ. मानसिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal