उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा

दो परियों में क्रमशः 91.32 एवं 88.12 फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित
 | 

उदयपुर 19 जनवरी 2026। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित हो रही उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2025 दूसरे दिन रविवार को भी शहर में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। 

परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को दो पारियों में परीक्षा आयोजित हुई। शहर में कुल 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां सुबह की पारी प्रातः 10 से 12ः30 तक विज्ञान-गणित विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 77 परीक्षा केंद्रों पर कुल 23 हजार 663 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 21 हजार 610 अभ्यर्थियों परीक्षा दी, 2 हजार 53 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 91.32 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

इसी प्रकार दूसरी पारी में दोपहर 3 से 5ः30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें शहर में कुल 103 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 31 हजार 674 अभ्यर्थियों के मुकाबले 27 हजार 910 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 3 हजार 764 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 88.12  फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 6 अभ्यर्थी विविध कारणों से डिबार किए गए।

सोमवार को दो पारियों में अंग्रेजी और हिंदी विषय की परीक्षा

एडीएम राठौड़ ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को लेवल द्वितीय की पहली पारी में सुबह 10 से 12ः30 तक एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी, इस हेतु शहर में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 5 हजार 531 अभ्यर्थी शामिल होंगे तथा दूसरी पारी दोपहर 3 से सांय 5ः30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। इसमें शहर में कुल 64 परीक्षा केंद्रों पर 19 हजार 872 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस हेतु सभी परीक्षा पर केंद्रों पर माकूल सुरक्षा प्रबंध एवं व्यवस्थाएं की गई है।

#UdaipurNews #RajasthanExam #TeacherRecruitment2025 #RSMSSB #UpperPrimaryTeacher #RajasthanJobs #EducationNews #UdaipurExams #GovernmentJobs
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal