खत्म हुआ इतंजार REET विज्ञप्ति हुई जारी

खत्म हुआ इतंजार REET विज्ञप्ति हुई जारी

REET के लिए आवेदन 11 जनवरी से 8 फरवरी तक किए जाएंगे

 
खत्म हुआ इतंजार REET विज्ञप्ति हुई जारी
कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी।  

राजस्थान में REET की परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की विज्ञप्ति जारी कर दी है। REET के लिए आवेदन 11 जनवरी से 8 फरवरी तक किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया के बाद 14 अप्रैल को बोर्ड की वेबसाइट पर REET EXAM 2021 के लिए प्रवेश पत्र (REET ADMIT CARD 2021) जारी किए जाएंगे।

आपको बता दे कि REET की परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी।  कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी।  

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2021 हैशिक्षा मंत्री डोटासरा ने सोमवार को कहा था कि अब यूजी या पीजी किसी एक स्तर में 50% या अधिक अंक वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि रीट लेवल-1 में बीएड वाले शामिल नहीं हो सकेंगे। लेवल-1 में बीएसटीसी ( डीएलएड ) वाले ही शामिल होंगे। बीएड वालों को रीट लेवल-2 में रखा जाएगा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal